बेमेतरा

3 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त बस पास का इंतजार, कार्रवाई अधूरी इसलिए देरी
09-Sep-2023 2:29 PM
3 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त बस पास का इंतजार, कार्रवाई अधूरी इसलिए देरी

सीएम की घोषणा के बाद आवेदनों की संख्या बढ़ी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 सितंबर।
जिले के कॉलेजों में दूरदराज से आने वाले 3000 से अधिक छात्र छात्राओं को फ्री बस पास के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। कॉलेजों द्वारा संचालनालय भेजे जाने के बाद अभी तक कार्रवाई लंबित है। कार्रवाई पूर्ण नहीं होने के कारण योजना को अमलीजामा पहनाया नहीं जा सका है।

ज्ञात हो कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कॉलेज में पढने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को फ्री बस पास देने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद उच्च शिक्षा विभाग संचालनालय द्वारा पूरे प्रदेश के कॉलेजों के प्राचार्यों को 18 अगस्त को सूचना जारी करते हुए कॉलेज में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को आने-जाने के लिए फ्री पास परिवहन सुविधा देने के लिए ब्यौरा मांगा गया था, जिसमें स्टूडेंट्स के घर से कॉलेज तक की उपलब्ध बस सेवा की जानकारी मांगी गई थी।

आदेश में ट्रेवल्स का नाम, बस रूट का नाम, यानी कहां से कहां तक, कॉलेज के करीब बस स्टैंड, बस के पहुंचने का समय और वापस लौटने का समय व दूरियों की भी कालमवार जानकारी मांगी गई। निर्देश जारी होने के 10 दिन बाद यानी 28 अगस्त तक ब्यौरा संचालनालय को प्रस्तुत किया जाना था, जिसके बाद आगे की प्रकिया पूर्ण की जानी थी। जिले के नए कॉलेजों को छोडक़र बेमेतरा कन्या व पीजी कॉलेज, साजा, बेरला, नवागढ़, थानखम्हरिया व परपोड़ी कॉलेज द्वारा ब्यौरा प्रस्तुत किया जा चुका है, जिसके बाद की कार्रवाई सामने नहीं आई है।

कन्या व पीजी कॉलेज में दूर से आने वाले ज्यादा 

जिले के एममात्र पीजी कॉलेज व एकमात्र कन्या कॉलेज होने के कारण दोनों कॉलेज में जिले भर के विदयार्थी प्रवेश लेते हैं। प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स में अनेक स्थानीय तौर पर किराए में मकान लेकर रहते हैं या फिर आना-जाना करते हैं। जिला मुख्यालय में पीजी व यूजी स्तर के स्टूडेंट्स के लिए सरकारी छात्रावास की सुविधा नहीं होने के कारण रहने पर अधिक खर्च की स्थिति को देखते हुए 60 फीसदी से अधिक स्टूडेंट्स आना-जाना करते हैं, जिनके द्वारा घोषणा के बाद पास के लिए आवेदन किया गया है। जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज मे तीनों सकांय के तीनों वर्ष व अन्य पीजी स्तर में पढऩे वाले कुल 2113 स्टूडेंट्स ने बस पास पाने के लिए आवेदन किया है। पीजी कॉलेज के आलावा कन्या कॉलेज में पढने वाली 751 छात्राओ में से 563 छात्राओ ने निशुल्क बस पास पाने के लिए प्रबंधन को जानकारी देकर इच्छा जाहिर की है, जिनमे सर्वाधिक बीएससी की 149 छात्राएं हैं।

नए कॉलेजों में प्रवेश जारी, बढ़ेगी संख्या 

जिले में पूर्व में संचालित 7 कॉलेजों के आलावा जिले में 6 नए कॉलेज प्रारंभ किए गए हैं। नए व पूर्व में संचालित कॉलेजों में आने वाली 12 तारीख तक प्रवेश की प्रकिया पूर्ण किया जाना है। प्रवेश प्रकिया पूरी होने के बाद नांदघाट, दाढ़ी, देवरबीजा, भिंभौरी, छेलका व बोरतरा के नए कॉलेज में तीनों संकाय में प्रवेश लेने वालों की सही जानकारी सामने आ सकेगी। पर ये तय है कि जिले में पास पाने वालों की वर्तमान संख्या में और इजाफा होगा। बहरहाल पास नहीं मिलने की वजह से पूर्व की तरह ही इच्छुक स्टूडेंट्स को आने-जाने में व्यय करना पड़ रहा है।

नि:शुल्क बस पास पाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स 
पीजी कॉलेज —              21133
बेमेतरा कन्या —              5563
बेरला कॉलेज —             10155
साजा कॉलेज —              613
नवागढ़ कॉलेज —           7116
थान खम्मरिया कॉलेज —  860
परपोड़ी कॉलेज —          2289

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news