बेमेतरा

मोबाइल के मोह से बच्चों को दूर करने किया जागरूक
09-Sep-2023 2:31 PM
मोबाइल के मोह से बच्चों को दूर करने किया जागरूक

बेमेतरा, 9 सितंबर। जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के द्वारा ग्राम तिलईकुड़ा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों को हेल्प लाइन के इस्तेमाल की जानकारी दी।

सुपरवाइजर डालिमा सोनी एवं केस वर्कर हीना साहू ने बताया कि 0-18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में कभी भी सेवा का लाभ लिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के आदेशानुसार मोबाइल के मोह से बच्चों को दूर करने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें मुख्यत: परिजनों की भूमिका, मोबाइल के मानसिक व शारीरिक दुष्प्रभावों तथा बच्चों को शारीरिक क्रियाकलापों के जरिये खेलों से जोडऩे तथा इनडोर, आउटडोर गेम्स, चित्रकला, संगीत व नृत्य इत्यादि के माध्यम से मोबाइल से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानपाठक यसपत कुमार वर्मा, संतोष साहू, निर्मला सिंह, उषा श्रीवास आदि उपस्थित रहीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news