रायपुर

मेडिकल कॉलेज में बनेगा 700 बिस्तर अस्पताल, सीएम ने किया भूमिपूजन
09-Sep-2023 3:55 PM
मेडिकल कॉलेज में बनेगा 700 बिस्तर अस्पताल, सीएम ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितम्बर।
सीएम भूपेश बघेल शनिवार  को पूर्वान्ह चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत 700 बिस्तर के एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन का निर्माण 325 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के ‘‘डायमंड जुबली समारोह‘‘ के शुभारंभ के साथ ‘‘छत्तीसगढ़ इंटर मेडिकल कॉलेज टेबल टेनिस स्पर्धा‘‘ का भी उद्घाटन किया।

सीएम  बघेल की मंशानुरूप एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन के बनने से राजधानी के नागरिकों को अत्याधुनिक सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सुविधा मिल सकेगी।

इस अस्पताल में बेसमेंट फ्लोर, लोवर ग्राउंड फ्लोर तथा भूतल के अलावा सात तल होंगे। इस अस्पताल में सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। इस एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन का निर्माण 70 हजार 896 वर्ग मीटर में होगा। भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम, एचवीएसी सिस्टम, आईबीएमएस सिस्टम आदि का प्रावधान किया गया है। भवन में बेसमेंट फ्लोर 8828 वर्ग मीटर का, भूतल 7500 वर्ग मीटर का, प्रथम तल से पंचम तल तक 7274 वर्ग मीटर, षष्ठम तल मय आट्रियम रूफ स्ट्रक्चर 8728 वर्ग मीटर, सातवां तल 640.57 वर्ग मीटर का होगा। 

मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ 9 सितम्बर 1963 को हुआ था। इस वर्ष मेडिकल कॉलेज रायपुर की डायमंड जुबली है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news