कोण्डागांव

बच्चों ने दिया साक्षर भारत बनाने का संदेश
09-Sep-2023 9:40 PM
बच्चों ने दिया  साक्षर भारत बनाने का संदेश

कोंडागांव, 9 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कोंडागांव जिले की प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में  कोंडागांव जिले में शत प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करने हेतु लोगों को जागरूक करने व जीवन मे शिक्षा का महत्व समझाने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का आयोजन किया गया।बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से डिजिटल साक्षरता का संदेश दिया।

प्रधान अध्यापक मधु पतिवारी ने साक्षरता  के जीवन मे महत्व व रोजमर्रा के जीवन में डिजिटल साक्षरता के महत्व को प्रतिपादित किया। आज लगभग सभी कार्य जैसे कैशलेस लेनदेन, आवेदनपत्र जाति प्रमाणपत्र आदी सभी कार्य ऑन लाइन किये जाते है अत: ऑनलाइन फ्राड व धोकाधड़ी से बचने अक्षर ज्ञान के साथ डिजटल ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। देश प्रदेश समाज के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को साक्षर होना चाहिये।

इस अवसर पर बच्चों व शिक्षको ने स्थानीय बोली हल्बी में  सामूहिक साक्षरता गीत प्रस्तुत किया गया।बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news