कोण्डागांव

गुण्डाधुर महाविद्यालय में केमिकल सोसायटी का गठन
09-Sep-2023 9:40 PM
गुण्डाधुर महाविद्यालय में केमिकल सोसायटी का गठन

कोंडागांव, 9 सितंबर। शनिवार को शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में रसायनशास्त्र विभाग के अंतर्गत ‘केमिकल सोसायटी’ का गठन किया गया।

रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अलका शुक्ला, सहायक प्राध्यापक तथा केमिकल सोसायटी के संरक्षक नसीर अहमद तथा   आतिथि व्याख्याता नीता नेताम की उपस्थिति में अध्यक्ष के रूप में एमएससी रसायन तृतीय सेमेस्टर से प्राची देवांगन, उपाध्यक्ष करिश्मा कौशिक, सचिव एमएससी प्रथम सेमेस्टर से आशुतोष होड़, सहसचिव चंचला हालदार तथा कोषाध्यक्ष उत्तम साहू को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर डॉ. अलका शुक्ला ने बताया कि केमिकल सोसायटी के द्वारा, विज्ञान खासकर रसायनशास्त्र की दैनिक जीवन में उपयोगिता को केंद्र में रखकर सालभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें ओज़ोन दिवस, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हर शनिवार को एमएससी रसायनशास्त्र विभाग के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा व्याख्यान, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों के छात्रों को रसायन के प्रायोगिक पक्षों का व्यवहारिक जानकारी देना, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

नसीर अहमद ने केमिकल सोसायटी द्वारा इस सत्र में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा बनाकर सदस्यों से साझा कीं। कार्यक्रम के अंत मे नीता नेताम ने आभार प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में केमिकल सोसायटी के अन्य सदस्यों के रूप में एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं जी. काव्या, निभा, ईश्वरी, दामोदर, प्रकाश, नमृता, शालिनी, मनीषा, पूजा देविका, रामायण, गीतेश, नितेश, ईश्वर, नमिता, मनीता, शारदा, वंदना, प्रयोगशाला तकनीशियन सी एल धनेलिया और परिचारक मनीष नेताम इत्यादि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news