बेमेतरा

कागजों में सामग्री क्रय कर लाखों का भुगतान के कांग्रेसी पार्षद पर आरोप
10-Sep-2023 2:01 PM
कागजों में सामग्री क्रय कर लाखों का भुगतान के कांग्रेसी पार्षद पर आरोप

 आरटीआई के अनुसार ज्यादातर वार्डो में यही खेल , जांच में बड़े मामले खुलेंगे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 10 सितंबर।
नगर पालिका परिषद में पार्षद निधि के अंतर्गत किए गए व्यय में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। आलम यह है कि सामग्री क्रय किए बिना फर्म को भुगतान कर दिया गया है। सामग्री की कागजों में खरीदी कर भुगतान कर दिया गया। 
उल्लेखनीय है कि पार्षद निधि के अंतर्गत हर साल पार्षदों को 3 लाख रुपए सालाना निधि मिलती है। जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 4.30 लख रुपए कर दिया गया है। पार्षद इस निधि का उपयोग वार्ड की बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए करते हैं, लेकिन पार्षद निधि में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। 

इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता व निर्दलीय पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि पार्षद निधि के व्यय की निष्पक्षता से जांच होने पर बड़े खुलासे होंगे। पालिका के अधिकारियों व पार्षदों की मिलीभगत से इस बड़ी गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है। जिसमें सामग्री क्रय किए बिना भुगतान किया गया।

4 साल पहले विभाग की ओर से लगाए गए वाटर कूलर का आज भी हो रहा उपयोग 

छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि छात्रावास में तीन वाटर कूलर है। यह वाटर कूलर 2018-19 में विभाग की ओर से लगवाए गए थे। जिनका आज भी उपयोग हो रहा है। छात्रावास में वर्तमान में 38 छात्र निवासरत हैं। तीन वाटर कूलर में से दो वाटर कूलर खराब है। वर्तमान में सिर्फ एक वाटर कूलर से छात्रों को पेयजल की आपूर्ति हो रही है। अधीक्षक के अनुसार खराब वाटर कूलर की जल्द मरम्मत कराई जाएगी।

भौतिक सत्यापन का दावा, बावजूद मौके पर नहीं मिली सामग्री 
जानकारी के अनुसार पार्षद निधि के अंतर्गत संबंधित वार्ड के पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं के निराकरण को लेकर अनुशंसा करते हैं। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद ने वार्ड में स्थित छात्रावास में वाटर कूलर, वेटिंग चेयर, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन में साउंड सिस्टम सामग्री समेत अन्य सामग्री के करे के लिए अनुशंसा की गई। पार्षद की अनुशंसा के आधार पर पालिका प्रशासन की ओर से सामग्री क्रय कर भुगतान का दावा किया जा रहा है जबकि वास्तव में सामग्री क्रय नहीं की गई है। सामग्री क्रय के बाद भौतिक सत्यापन पालिका के अधिकारी की ओर से किया जाता है इसमें भी मिलीभगत कर गड़बड़ी का अंजाम दिया गया।

दुकानदारों की जिम्मेदारी तय कर की जाए, कड़ी कार्रवाई - नीतू
 
नीतू कोठारी ने बताया कि संबंधित पार्षद के द्वारा वार्ड के 8 स्थानो में वेटिंग चेयर लगाने का भुगतान किया गया है। वार्ड में सिर्फ दो या तीन स्थानों पर चेयर लगाए गए हैं और भुगतान 8 चेयर का किया गया है। इसी प्रकार तीन गुना दाम पर स्ट्रीट लाइट की खरीदी की गई है। हर खरीदी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का अंजाम दिया गया। यही हाल पालिका क्षेत्र के अन्य वार्ड पार्षदों का है। जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा। इस गड़बड़ी में वे दुकानदार भी शामिल है। जिन्होंने बिना सामग्री सप्लाई के भुगतान लिया।
 
कागजों में वाटर कूलर की खरीदी, ‘छत्तीसगढ़’की पड़ताल में खुलासा 

सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 के कांग्रेसी पार्षद राजू साहू द्वारा वार्ड में स्थित बालक छात्रावास में 48 हजार रुपए कीमत का वाटर कूलर लगाया गया है, जबकि वास्तविकता इससे कोसों परे है। इसकी जानकारी मिलने पर ‘छत्तीसगढ़’ ने छात्रावास पहुंचकर पड़ताल की, जहां चौंकाने वाले खुलासे हुए। छात्रावास अधीक्षक रोशन साहू ने बताया कि पार्षद की ओर से कोई भी वाटर कूलर छात्रावास में नहीं लगाया गया है। करीब साल भर पहले पार्षद छात्रावास पहुंचा था। जिसने वाटर कूलर लगाने की बात कही थी, जो अब तक नहीं लगा है।

सारे आरोप मिथ्या व झूठे

वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद राजू साहू ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं। वाटर कूलर का भुगतान कर दिया गया, जिसे जल्द ही छात्रावास में लगाया जाएगा।

स्थल निरीक्षण कर किया जाता है भौतिक सत्यापन 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपध्याय ने कहा कि पालिका के इंजीनियर की ओर से स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया जाता है। जिसमें फोटोग्राफ, पार्षद का संतुष्टि व अनुशंसा प्रमाण-पत्र मिलने के बाद ही भुगतान किया जाता है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पार्षदों से रिकवरी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news