कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में मटकी फोड़ कार्यक्रम
10-Sep-2023 9:40 PM
प्राथमिक शाला में मटकी फोड़ कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 सितंबर।
प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में मटकी फोड़ कार्यक्रम मनाया गया।

प्रधान अध्यापक दीपिका मसराम ने प्राथमिक शाला डोंगरी गुड़ा में बालिकाओं को राधा एवं बालकों को कृष्ण बनाकर श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करवाई। श्री कृष्ण जी की जय कारा करके नृत्य, गीत ,करते हुए बड़े हर्षोल्लास पूर्वक प्राथमिक स्तर के बच्चों ने मटकी फोड़ी, जिससे सारे बच्चे खुशी से झूम उठे।

दीपिका मसराम प्रधान अध्यापिका ने बताया कि ऐसी ही छोटे-छोटे गतिविधि कार्यक्रम करवाते रहने से बच्चों में कुछ नया करने की क्षमता एवं विचार शक्ति पैदा होती है जिससे वे बच्चे सृजनात्मक बनते हैं और निरंतर कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार नवाजतन के माध्यम से पढऩे से गतिविधि करने से बच्चों में पढऩे लिखने मे रोचकता  आती है और  बच्चे अपने देश की संस्कृति से भी अवगत होते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news