बेमेतरा

जन्माष्टमी पर जगह-जगह दही लूट, कृष्ण की लीलाओं का भी मंचन
10-Sep-2023 9:42 PM
 जन्माष्टमी पर जगह-जगह दही लूट, कृष्ण की लीलाओं का भी मंचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 सितंबर। ग्राम कोदवा में व्यापारी भवनभूमि पूजा एवं दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा, टी आर साहू, नवाज मोहम्मद, रामेश्वर देवांगन, ओम प्रकाश वर्मा, कमल वर्मा थे। विधायक आशीष छाबड़ा के समक्ष कोदवा सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार वर्मा कांग्रेस में शामिल हुए। विधायक छाबड़ा ने राजकुमार वर्मा को श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि यहां व्यापारियों की मांग पर व्यापारिक गतिविधि के संचालन के लिए व्यापारी भवन के निर्माण के लिए 6.50 लाख रुपए की स्वीकृति हैं जिसका भूमिपूजन हो रहा है। बहुत जल्द ही पचायत के माध्यम से बनकर तैयार हो जाएगा और बहुत जल्द ही उसका लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही सुगम सडक़ योजना के तहत 20 लाख रुपए सडक़ की भूमिपूजन भी आज किया गया है। कोदवा में मेरे स्वयं के नाम से एक जगह है जो पूरे बेमेतरा विधानसभा में कहीं भी नहीं है। इसलिए मैं भी यही का किसान नागरिक हूं और आप सभी के बीच हूं। यहां के व्यापारिक संगठन बहुत ही जागरूक हैं। जब किसान के खाते में पैसा डलता है, तो महिला स्व सहायता समूह के खाते में पैसा आता है और जब हमारे भूमिहीन किसानों को सात हजार प्रति वर्ष मजदूर भाईयों के खाते में पैसा आता है तब उन मजदूरों के द्वारा पैसा को बैंक से निकालने के बाद व्यापारी संगठन के गल्ले में पैसा आता है।

इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोकुल पारकर, विनोद शर्मा, अफसर खान, पंचराम कुर्रे, चेतन चंदेश्वर, बीरेंद्र वैष्णव, प्रह्लाद साहू, जगमोहन बंजारे, देवेंद्र साहू, रूपेंद्र वैष्णव, कमल साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, मेघु राणा सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news