बेमेतरा

सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारी के साथ करें निर्वहन - कलेक्टर
12-Sep-2023 9:36 PM
सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारी के साथ करें निर्वहन - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 सितंबर। विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, साजा और नवागढ़ निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग गठित उडऩदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के सदस्यों की परिचात्मक बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर द्धय डॉ. अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम सहित उडनदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के सदस्य उपस्थित थे ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सबसे परिचय करना और यह देखना था कि सभी लोग आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मानसिक, शारीरिक रूप से सक्षम है कि नहीं। उन्होंने कहा कि यह जानना भी जरूरी था कि कही किसी अधिकारी-कर्मचारी का सरकारी प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण, सेवानिवृत्त या वह अस्वस्थ तो नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आप सभी को मास्टर ट्रेनरों द्वारा संबंधित बारीकी जानकारी दी जाएगी।

कलेक्टर एल्मा ने संबंधित दल के सदस्यों को व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने गठित की उडनदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल से संबंधित जरूरी जानकारी से अवगत कराया। बैठक में उन्होंने संबंधित सदस्यों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासा का समाधान किया और संबंधित कार्य करने की जरूरी प्रक्रिया की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की जाती है।

वह भी आप को जरूरी दिशा-निर्देश देंगें। इसलिए आप अपनी तैयारी पूरी ईमानदारी के साथ कर दिये गये दायित्वों का निवर्हन करें । जहां ड्यूटी लगे वहां पर आने-जाने वाहनों पर निगरानी रखें। हर प्रकार के वाहन को चेक करें। आपका उद्देश्य निर्वाचन में होने वो गलत कार्यो को रोकना है। उन्होंने कहा कि आ एफ एसटी और एसएसटी की टीम के साथ विडियोग्राफर भी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news