बेमेतरा

भूपेश सरकार की नीतियों से खेती-किसानी की स्थिति हुई बेहतर - छाबड़ा
13-Sep-2023 3:12 PM
भूपेश सरकार की नीतियों से खेती-किसानी की स्थिति हुई बेहतर - छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 सितंबर।
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में आज गांव-गांव में जो विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में किसान के दुलरवारा बेटा को कका के नाम से जाना जाता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आज गांव से लेकर शहरो एवं नगरों में विकास की गंगा बह रही है।

ग्राम सलधा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक ने कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 03 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (शीतला मंदिर के पास) 6.50 लाख़, सामुदायिक शौचालय निर्माण (सपाद लक्षेश्वर धाम के पास) 04 लाख, ग्राम मांजगांव में सीसी रोड निर्माण(शीतला मंदिर के पास) 03 लाख, सीसी रोड निर्माण परस साहू के घर से किशोर तिवारी के घर तक 05 लाख, एसएचजी शेड निर्माण कार्य 4.50 लाख, डॉ.भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण कार्य 1.51 लाख का लोकार्पण सहित ग्राम सण्डी से सलधा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 161.09 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।

छत्तीसगढ़  किसानों का प्रदेश है। सरकार ने किसानों के आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश को धान का कटोरा कहा जाता है। बीच में धान का कटोरा खाली होने लगा था, लेकिन फिर से प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद धान का कटोरा भरने लगा है। 

इस अवसर टीआर साहू, प्रवीण शर्मा, हीरादेवी वर्मा, नवाज खान, अमरीका साहू, सुदर्शन साहू, सुरेश दुबे, बेदिन सहदेव साहू, हिरालाल साहू, कलम वर्मा, मिथलेश वर्मा, राजा साहू, नोहर देवांगन, गोरेलाल साहू, छगन साहू, तारण निर्मलकर, दिलहरन साहू, यशवंत साहू, फत्ते पटेल, कुलेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news