बेमेतरा

परेशान किसानों ने आवारा पशुओं को जंगल में छोडऩे कलेक्टर से की मांग
13-Sep-2023 3:30 PM
परेशान किसानों ने आवारा पशुओं को जंगल में छोडऩे कलेक्टर से की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 सितंबर।
आवारा मवेशियों से परेशान ग्राम उमरिया के सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर से मवेशियों को जिला से बाहर भेजने की मांग की। किसानों ने बताया कि गौठानों में लगभग 100 आवारा मवेशियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसानों नेे गौठान की घेराबंदी तोडऩे वाले की नामजद शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

मंगलवार को ग्राम उमरिया के सैकड़ों किसान मवेशियों के चरने की वजह से फसल को हुए नुकसान की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। किसानों ने संयुक्त तौर पर पंचायत के पत्र के साथ शिकायत की। गांव के मोहित साहू ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने गौठान की फेंसिंग काट दी। घेराबंदी नहीं होने के कारण मवेशी खुलेआम फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। संतोष ठाकुर, ललित, प्रमोद सिह ठाकुर, जुुड़ावन, आधारी साहू व सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू समेत सैकड़ों लोगों ने शिकायत की।

सोशल मीडिया से पता चला तो मवेशियों को पकड़ा

सिंघौरी वार्ड के किसान आवारा मवेशियों को पकडक़र कलेक्टोरेट में प्रदर्शन की तैयारी में थे लेकिन स्थानीय प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से इसका पता चला तो नगर पालिका के कर्मचारी कई आवारा मवेशियों को काऊ कैचर में भरकर कांजी हाउस ले गए। पार्षद नीलू प्रवीण राजपूत ने बताया कि किसान फसल नुकसान से परेशान हो चुके हैं। गौठान में सुविधा नहीं है। मवेशियों को किसान समिति अध्यक्ष भानू साहू, दोहाई लाल वर्मा, चुरावन साहू, यादव राम साहू व जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत कर फसल बचाने के लिए पकड़ा।

मवेशियों को जंगल में छोडऩे की अनुमति मांगी 

ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए जंगल में छोडऩे के लिए लिखित आवेदन देकर अनुमति मांगी है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में बैठक लेकर जंगल में छोडऩे का निर्णय लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news