कोण्डागांव

हिंदी जन-मन की भाषा -उमेश
14-Sep-2023 9:41 PM
हिंदी जन-मन की भाषा -उमेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14  सितंबर।
शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में हिंदी दिवस के अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. सी. आर. पटेल के निर्देशन में हिंदी विभाग के द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कोण्डागाँव अंचल के प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्यकार शासकीय उ.मा.विद्यालय, किवईबालेंगा के प्रभारी प्राचार्य उमेश मंडावी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विनय कुमार देवांगन ने हिंदी दिवस के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज ही के दिन 14 सितंबर, 1949 को भारतीय संविधान में हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप में अपनाया गया था तथा हिंदी भाषा के प्रचार- प्रसार के उद्देश्य से प्रतिवर्ष हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है। हिंदी से हमारी पहचान है और यह हम सब भारतीयों को जोडऩे वाली एक कड़ी है। आज हिंदी भाषा राष्ट्रभाषा के दर्जा से भी ऊपर उठकर वैश्विक भाषा बनने की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश मंडावी ने हिंदी भाषा को जन-मन की भाषा बताते हुए कहा कि भले ही हम आज हिंदी दिवस मना रहे हैं, किंतु हमारे कंठ में अंग्रेजी भाषा समा चुकी है। इस मानसिकता में हमें बदलाव लाना होगा, तभी हिंदी को जीवंत बनाए रखा जा सकता है। 

उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में विज्ञापन, राजनीति, मंगलयान, खाकी वर्दी, क्रिकेटर आदि विविध विषयों पर हास्य-व्यंग्य की कविताएँ सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाया, साथ ही समाज में व्याप्त विभिन्न विकृतियों पर कटाक्ष भी किया।

 इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक नसीर अहमद ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से सभा में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक रूपा सोरी और अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवाशीष हालदार ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीदास मानिकपुरी और आभार प्रदर्शन सिहनु लांबा ने किया।  इस मौके पर ‘ हिंदी - वैश्विक भाषा बनने के अवसर और चुनौतियाँ ’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अंजु बोस ने प्रथम स्थान, रमशीला ने द्वितीय स्थान और अंकिता कोर्राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह ‘ हिंदी - हमारी पहचान ’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या सृष्टि दुबे, द्वितीय स्थान जगनबती और तृतीय स्थान पर अर्चना मौर्य ने प्राप्त किया। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों में से खेमसिंह, महेंद्र, देवकी, अल्का, शिवानी, सुकदई, उमेश, दिलीप, अशोक, फगोन्ती, दीपिका, ऐश्वर्या, मनीष, विजय, धनेश्वरी, कशिश, धीरज, सुरेखा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news