कोण्डागांव

केंद्रीय विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया
15-Sep-2023 9:24 PM
केंद्रीय विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,15 सितंबर।
केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया तथा  14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम  मनाने की शुरूआत की गई।

 मुख्य अतिथि ईश्वरचंद कटियार सहायक निदेशक नारियल विकास बोर्ड कोपेबेड़ा जिला कोंडागांव एवं  जी आर जांगड़े प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा दी गई। अमित कुमार ने  हिंदी दिवस एवं राजभाषा पखवाड़ा मनाने के परिपेक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किया।

आठवीं की छात्रा पूर्वा ने राजभाषा के महत्व पर विस्तार से जानकारी साझा की। ईश्वरचन्द कटियार ने बताया कि हिंदी को राजभाषा  का दर्जा 14 सितंबर 1949 को मिला। 14 सितंबर 1953 से हिंदी दिवस मनाने की शुरूआत हुई। 

श्री  जांगड़े प्राचार्य ने हिंदी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महात्मा गांधी, विनोबा भावे आदि ने हिंदी को देश का राष्ट्रभाषा बनाने  के लिए अथक प्रयत्न किया। भारतेंदु हरिश्चंद्र , महावीर प्रसाद द्विवेदी, मुंशी प्रेमचन्द आदि साहित्यकारों ने हिंदी भाषा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वीर गाथा कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारत के वीर सपूतों के शौर्य एवं उनके द्वारा दिए गए बलिदान को प्रदर्शित किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news