कोण्डागांव

तीज मिलन समारोह, मरकाम ने किया माताओं और दीदीयों का सम्मान
16-Sep-2023 9:33 PM
तीज मिलन समारोह, मरकाम ने किया माताओं और दीदीयों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 सितंबर।
कोंडागांव  विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने 15 सितंबर को अपने जन्मदिवस के दिन माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय में माकड़ी ब्लॉक की माताओं-दीदीयों के लिए तीज मिलन समारोह आयोजित कर क्षेत्र की  लगभग 6000 से अधिक महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें तीजा साड़ी भेंट की और कहा कि सभी बहनों के लिए भाई की ओर से यह भेंट है।

कार्यक्रम सुबह 11 बजे से मंडी प्रांगण में शुरू हुई जो कि शाम लगभग 6 बजे तक चलती रही। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने गाना गाकर गीत सुनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यकम में महिलाओं  माताओं दीदियों से सवाल भी पूछे जिसमें सभी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली व सवालों का सही उत्तर देने वाली माताओं बहनों को मंत्री मोहन मरकाम ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 महिलाओं ने कहा कि आज का दिन यादगार हो गया है और पहली बार तीज मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, हमारे क्षेत्र के विकास में आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है, आज महिलाओं का सम्मान कर साबित कर दिया कि महिला शसक्तीकरण को आप वास्तव में गम्भीरता से लेते हैं, ऐसे आयोजन के लिए सभी माताओं बहनों की ओर तहेदिल से धन्यवाद, आपका स्नेह सदैव क्षेत्रवासियों पर बना रहे हम बहनों का आशीर्वाद स्नेह सदैव आपके साथ रहा है आगे भी यूं ही बना रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष मोती बाई नेताम, जिला पंचायत सदस्य रमिला ब्रम्हा, हेमलाल बघेल, मरकाम,जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू, सुकली पोयाम जनपद सदस्य पिंकी गजेंद्र राठौर माकड़ी सरपंच हेमलाल वट्टी ब्लॉक अध्यक्ष शंकर मंडावी, शाकंभरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल, रामकुमार कश्यप, विनोद साहू,सहित क्षेत्र के पंच सरपंच व सम्पूर्ण ब्लॉक की महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news