कोण्डागांव

पदोन्नत शिक्षकों के लिए स्नेह विदाई कार्यक्रम
17-Sep-2023 10:36 PM
पदोन्नत शिक्षकों के लिए स्नेह विदाई कार्यक्रम

कोंडागांव,  17 सितंबर।  संकुल की शालाओं से पदोन्नत होकर, स्थानांतरित होकर संकुल से बाहर गए शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षक हेतु कन्या आश्रम शाला होनावंडी संकुल केंद्र होनावंडी विकासखंड बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव में स्नेह विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम सभी शिक्षकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उनको मंचासीन कराया गया एवं संकुल की  शालाओं में नवनियुक्त शिक्षकों में लालदीप मिंज व्याख्याता हाई स्कूल होनावंडी,श्रद्धा ध्रुव शिक्षक माध्यमिक शाला कुर्रुभाट को संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

सगराम कोर्राम हाई स्कूल होनावंडी संकुल प्राचार्य के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए। पदोन्नत होकर संकुल से बाहर गए शिक्षकों में शीतल मरकाम प्राथमिक शाला होनावंडी से सहायक शिक्षक से शिक्षक,सहदेव नाग प्राथमिक शाला डीहीपारा से सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक,हेमलता शोरी कन्या आश्रम होनावंडी से सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत हुए हैं।

योगेश कुंजाम प्राथमिक शाला कुर्रूभाट से सहायक शिक्षक से शिक्षक नवनियुक्त पद, विनीता नाग सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला होनावंडी युक्तियुक्तकरण के तहत संकुल से बाहर स्थानांतरित हुए। संकुल से अन्यत्र गए सभी शिक्षकों ने अपने पूर्व पदस्थ संस्था और अपने शैक्षणिक जीवन से जुड़े अनुभवों को सभी के साथ साझा करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजनकर्ता संकुल को आभार व्यक्त किया।

सेवानिवृत्त प्राचार्य शिक्षक सगराम कोर्राम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में अनुशासन को बनाए रखते हुए अपने अच्छे स्वास्थ्य के साथ जीवन में आगे बढिय़े और तरक्की जरिए। सेवानिवृत्त प्राचार्य सगराम कोर्राम को संकुल की ओर से साल, बस्तर आर्ट मोमेंटो,श्रीफल और डायरी पेन देकर सम्मान दिया गया और विदाई दिए जाने वाले सभी शिक्षकों को बस्तर आर्ट मोमेंटो,डायरी और पेन देकर सम्मान दिया गया। योगेश कुंजाम ने संकुल को अपनी ओर से स्मृति स्वरूप सीनरी और सभी शिक्षकों को पेन भेंट किया, शीतल मरकाम और हेमलता शोरी द्वारा स्मृति स्वरूप संकुल को फलदार पौधे भेंट किए गए।

संकुल समन्वयक जीवन मरकाम ने दुखी स्वर में सभी संकुल से बाहर गए शिक्षकों को कहा कि आप लोगों की कमी संकुल महसूस करती है और संकुल में आप सभी अपने में एक अलग विशेषता लिए हुए संकुल का हिस्सा थे और सभी शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संकुल में पदस्थ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news