कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 सितंबर। मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल एवं विकास खंड चिकित्साधिकारी डॉ दिव्या तिवारी के मार्गदर्शन में सभी विकासखंडों में मलेरिया के प्रकरण जिस ग्रामों में ज्यादा आ रहे हैं, वहां पर विशेष अभियान कर जिले के सभी ग्राम में स्वास्थ्य कार्यक्रम की व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक परिवार को मिले, इस हेतु 15 सितंबर को ब्लॉक कोंडागांव के मीटिंग हॉल में सेक्टर स्तरीय एक विशेष बैठक ली गई।
सेक्टर के समस्त प्रभारी सुपर वाइजर के साथ साथ एनजीओ इंपैक्ट इंडिया को भी शामिल कर मिलकर टीम वर्क में एक ग्राम स्तर पर मास सर्वे की कार्य योजना बनाकर डोर टू डोर सर्वे कर मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गतिविधि जिसमें सभी परिवार के सदस्यों की जांच कर तुरंत उपचार स्रोत नियंत्रण एवं गंभीर मरीज को तुरंत बेहतर स्वास्थ उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला में उपचार के लिए भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
इस बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारी मितानिन और इंपैक्ट इंडिया के ग्राम स्तर पर पदस्थ वेलेंटियर्स की टीम बनाकर डोर टू डोर सर्वे कार्य करने की कार्ययोजना बनाकर संयुक्त अभियान कर मलेरिया प्रकरण पर नियंत्रण हेतु एक पहल की जा रही है, साथ ही टीम को जन जागरूकता अभियान भी करने के लिए कहा गया, इससे मलेरिया की वृद्धि पर कमी भी आएगी। इसी के साथ साथ सर्वे टीम को एनीमिया /टी बी / अंधत्व कार्यक्रम की लिस्टिंग करने एवं मौसमी बीमारियों की उपचार करने की के लिए भी निर्देशित किया गया है।
इस दौरान मलेरिया कार्यक्रम के जिला सलाहकार इमरान खान इंपैक्ट इंडिया के जिला नोडल आजाद यादव विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सोरी मलेरिया निरीक्षक संजय नायडू मलेरिया टेक्निकल सुपर वाइजर हीना चंदेल एवम प्रभारी सुपर वाइजर उपस्थित रहे।