कोण्डागांव

सुदूर वनांचल क्षेत्र में मोबाइल पशुचिकित्सा यूनिट शुरू
19-Sep-2023 9:18 PM
सुदूर वनांचल क्षेत्र में मोबाइल पशुचिकित्सा यूनिट शुरू

कोंडागांव, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घूरवा बाड़ी अंतर्गत गोठान में उपस्थित पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट का संचालन किया गया है। इस बारे में 19 सितंबर को प्रभारी पशु चिकित्साक डॉक्टर ढालेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट द्वारा प्रतिदिन 02 गोठनों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत उपसंचालक डॉ. शिशिरकान्त पांडेय के मार्गदर्शन में कोण्डागांव में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट द्वारा शिविर का प्रारंभ सुदूर वनांचल स्थित ग्राम बड़ेकुरसनार और  खड़पड़ी में आवर्ती गोठान में किया गया।

जहां ग्रामीण आदिवासी पशुपालकों को नि:शुल्क पशु चिकित्सा सेवा, पशुओं में किलनीनाशक दवा का छिडक़ाव, कृमिनाशक दवापान,  टीकाकरण, औषधि वितरण एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। 

इस शिविर में जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच, गोठान समिति के अध्यक्ष एवं आदिवासी पशुपालक उपस्थित रहे। पशुधन विभाग से डॉ. ढालेश्वरी प्रभारी पशु चिकित्सालय कोण्डागांव, डॉ. रुचिका, डॉ. कृष्ण कोर्राम प्रभारी पशु चिकित्सालय मर्दापाल, आलोक नेताम, संजीत मरकाम, सनत कोर्राम, लखन पोयाम, एवं मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट से खेमराज साहू, तोमेश पांडे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news