कोण्डागांव
विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान मारपीट, गंभीर
19-Sep-2023 9:35 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 सितंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव के लोहरा पारा निवासी 35 वर्षीय हार्दिक पोयम को मारपीट में आए गंभीर चोटों के चलते कोंडागांव जिला अस्पताल के आईसीयू में दाखिल किया गया है।
इस बारे में 19 सितंबर को मिली जानकारी अनुसार विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान लोहरापारा तालाब के पास विश्वकर्मा विसर्जन में शामिल होने के बात को लेकर बीच रोड में हार्दिक पोयम को शिवराज विश्वकर्मा, हेम पोयम, बबलू बघेल इंदर पोयम एवं अन्य लोगों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मारपीट किया गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल कोंडागांव के आईसीय में गंभीर हालत में दाखिल किया गया है। सिटी कोतवाली कोंडागांव ने मामला पंजीवाद कर विवेचना शुरू कर दिया गया है।