कोण्डागांव

परिवर्तन यात्रा नहीं, पश्चाताप यात्रा निकाले भाजपा के नेता- गीतेश गाँधी
20-Sep-2023 9:15 PM
परिवर्तन यात्रा नहीं, पश्चाताप यात्रा निकाले भाजपा के नेता- गीतेश गाँधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 सितम्बर।
कोंडागांव जिला कांग्रेस महामंत्री व पीसीसी मीडिया पैनलिस्ट गीतेश गाँधी ने भाजपा द्वारा निकाले गए परिवर्तन यात्रा पर भाजपा के नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को परिवर्तन यात्रा की बजाय पश्चाताप यात्रा निकालना चाहिए छत्तीसगढ़ की जनता ने लगातार 15 वर्षों तक भाजपा को मौका दिया और लगातार 15 वर्षों तक डॉ.रमन सिंग के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का काम किया है। 

अब छत्तीसगढ़ की खुशहाल जनता राज्य में परिवर्तन नहीं चाहती और चीख चीख कर कह रही है भूपेश है तो भरोसा है,और बदलबो ए दारी लेकिन दिल्ली में बैठे मोदी सरकार ला बदलने के है बारी के नारों के साथ गुंजायमान कर रही है साथ ही परिवर्तन यात्रा में आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के लिए गीतेश गाँधी ने कहा की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। 15 वर्षो तक रमन सरकार की वादाखिलाफी और विगत 9 वर्षो से मोदी सरकार के जुमलों का रिपोर्ट कार्ड जनता के पास है। 

परिवर्तन यात्रा के साथ अरुण साव घूम-घूम कर झूठ परोस रहे हैं आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की छवि जनता से छल करने वालो और जुमलेबाजो के रूप में हो चुकी है। अरुण साव भले ही स्वीकार करे या न करें जनता के रिपोर्ट कार्ड में और गूगल में सब कुछ दर्ज है। अरूण साव गूगल में सिफऱ् झूठा या जुमलेबाज लिखकर तस्दीक कर ले झूठा, भ्रम, गलत बयानबाजी और वादाखिलाफी का रिकॉर्ड भाजपा का है। 15 साल रमन सिंह के कुशासन में किसानों को बोनस के नाम पर ठगा गया, युवाओं के सरकारी नौकरी में रोजगार के अधिकार को आउटसोर्सिंग करके बेचते रहे, छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को जल जंगल जमीन के अधिकार से वंचित किया गया। 

बस्तर के 700 गांव से तीन लाख से अधिक आदिवासियों को पलायन के लिए मजबूर किया  2003 में भाजपा के संकल्प पत्र में प्रत्येक आदिवासी परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा था 15 साल सरकार में रहते रमन सिंह को याद नहीं आया हर गांव में एक महिला और एक पुरुष को ग्राम प्रहरी बनाने का वादा किया था बने एक भी नहीं।

प्रत्येक आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय देने का वादा था जो दिए नहीं 2003 में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने वादा किया था प्रत्येक 12वीं पास को 500 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का नहीं दिए किसानों को 2100 रु धान का समर्थन मूल्य और 300 रु प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा किये थे नहीं दिए दूसरी ओर आम जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का रिकॉर्ड कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने बनाया है जो वादा किया था निभाया है, आज किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2640 रु प्रति क्विंटल मिल रहा है उनका कर्जा माफ हो गया है। बिजली बिल हाफ हो रहा है समृद्धि और सुशासन के सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किया है। भूपेश सरकार ने तो वादे से ज्यादा करके दिखाया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news