कोण्डागांव

मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में नवाखाई, सपरिवार शामिल हुए कलेक्टर
22-Sep-2023 9:48 PM
मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में नवाखाई, सपरिवार शामिल हुए कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 सितंबर।
नए अन्न को ग्रहण करने के पूर्व ईश्वर को अर्पित करने की परम्परा नुआखाई के अवसर पर कोकोड़ी स्थित मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां कलेक्टर दीपक सोनी भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। 

इस अवसर पर ग्राम के पुजारियों द्वारा विधि विधान से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई और नए अन्न से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने जिलावासियों को नुआखाई पर्व की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी पर्व को पूरे परिवार के साथ मनाने की अप्रतिम खुशी होती है। उन्होंने संपूर्ण जिलावासियों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि आज यहां नुआखाई के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विशेष प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अपने पूरे परिवार के साथ यहां इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जिससे परिवारजन भी यहां की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को समझ सकें।

उन्होंने कहा कि कोकोड़ी में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसके 46 हजार किसान शेयरधारक हैं। ये सभी किसान इसके लाभ के साझा करेंगे। वहीं इस प्लांट के निर्माण से किसानों को मक्के की अच्छी कीमत भी मिलेगी और किसानों को अपना मक्का दलालों को औने-पौने दामों पर नहीं बेचना पड़ेगा। प्लांट संचालन के लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से भी युवाओं को रोजगार मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news