कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 सितंबर। पुलिस ने शबरी एम्पोरियम में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को 4 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी हुए सामान को जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अमिन नेताम ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20-21 सितंबर की दरमियानी रात में शबरी एम्पोरियम के दरवाजा का ताला तोडक़र अज्ञात चोर द्वारा कार्यशाला में रखे बेल मेटल की 2 नंदी खड़ा बैल मूर्ति किमती 13600 रूपये, 5 बेल मेटल की बैठे आदिवासी की मूर्ति किमती 19500 रूपये, 9 नंदी बैठे छोटे बेल मेटल की मूर्ति कीमती 7650 रूपये एवं बोरी में रखे बेल मेटल मूर्ति बनाने का रॉ- मटेरियल (कांसा पीतल) 34 किलो ग्राम किमती 17000 रूपये कुल किमती 54750 रूपए की चोरी हो गई है।
मुखबिर सूचना पर संदेही अंकित कोर्राम, जितेन्द्र नेताम और राज कमल सागर सभी निवासी भेलवापदर कोण्डागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किए।
आरोपियों के कब्जे से सभी चोरी हुए समान जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।