रायगढ़

विसर्जन के दौरान नदी में बहे बालक की मिली लाश
27-Sep-2023 4:47 PM
विसर्जन के दौरान नदी में बहे बालक की मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 सितम्बर।
सोमवार की शाम गणेश विसर्जन में गए एक 9 साल के मासूम बालक की केलो नदी के तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों एवं पुलिस की टीम ने मंगलवार की दोपहर मासूम का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के सार्वजनिक गणेश उत्सव कार्नर वाली युवा समिति के सदस्यों ने सोमवार की शाम गाजेबाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिये निकली। जहां केलो नदी के कयाघाट में मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था इसी दौरान मोहल्ले का ही एक 9 साल का मासूम बालक नदी में उतरा था। बालक को नदी के गहराई का अंदाजा नहीं था लिहाजा पानी के तेज बहाव में अचानक मासूम लापता हो गया। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा पानी में डूबे युवक को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया परंतु अंधेरा होनें की वजह से कल देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका था।

मंगलवार की सुबह जूटमिल एवं चक्रधर नगर पुलिस टीम के अलावा गोताखोरों की एक टीम केलो नदी में डूबे युवक की पतासाजी में फिर से जुटी हुई थी। इसी बीच दोपहर 3 बजे के आसपास पानी में डूबे युवक का शव बड़े अतरमुड़ा के पास मिला। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि कल शाम केलो नदी में एक बालक डूब गया था। चक्रधर नगर पुलिस एवं जूटमिल पुलिस युवक की पतासाजी में जुटी हुई थी। मंगलवार की सुबह बड़े अतरमुड़ा के पास शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस टीम यहां पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। मृतक जूटमिल थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक का रहने वाला है जिसकी उम्र 8 से 9 साल के बीच है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news