सुकमा

निर्दोष आदिवासियों को जेलों में डाला जा रहा-कुंजाम
27-Sep-2023 6:57 PM
निर्दोष आदिवासियों को जेलों में डाला जा रहा-कुंजाम

किस्टाराम पहुँचे पूर्व विधायक ने कांग्रेस व भाजपा पर साधा निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 27 सितंबर। प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी, तब सलवा जुडूम चलाया गया, उसका सीपीआई ने सडक़ से लेकर कोर्ट तक विरोध किया तब कहीं जाकर बंद हुआ। अब कांग्रेस की सरकार द्वारा भी निर्दोष आदिवासियों को जेलों में डाला जा रहा है या फिर मुठभेड़ों में मारा जा रहा है। जबकि कांग्रेस के मंत्री कवासी लखमा ने चुनाव से पहले कहा था कि जेलों में बंद निर्दोषों को छोड़ा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उक्त बातें सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने कही।

मंगलवार को सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, रामा सोढ़ी जिले के नक्सल प्रभावित गाँव किस्टाराम पहुँचे। जहाँ बालक आश्रम के मैदान में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें किस्टाराम के अलावा आसपास के गाँव के ग्रामीण शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए रामा सोढ़ी ने कहा कि बस्तर में जल-जंगल व जमीन की लड़ाई सिर्फ हम लोगों ने लड़ी। चाहे सलवा जुडूम हो या फिर टाटा जिसके खिलाफ सडक़ से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा सिर्फ चुनाव के समय वादे करती है, लेकिन हम जो कहेंगे, उसे कर के दिखाएंगे।

पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा कि आज बस्तर में खनिज बचा हुआ है, उसमें हमारी मुख्य भूमिका है। तेंदूपत्ता का दर बहुत कम था। जिस पर हमारा हक होना चाहिए, लेकिन सरकार, नेता, अधिकारी इतना पैसा लेते हंै कि हम लोगों को सिर्फ मेहनताना ही मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बस्तर में पेशा कानून लागू होगा और हम जीते तो कानून के मुताबिक काम करेंगे। खनिज, गिट्टी, रेती, तेंदुपत्ता का दर ग्राम पंचायत तय करेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मंत्री कवासी लखमा ने वादा किया था कि जेलों में बंद निर्दोषों को रिहा किया जाएगा। लेकिन पिछले 5 सालों में निर्दोषों को जेलों में बंद किया गया। सिलगेर, ताड़मेटला में फर्जी मुठभेड़ की गई। हम आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ रहे हैं। आपका साथ चाहिए, आगामी चुनाव में सीपीआई का समर्थन करें। आज पेंशन समय पर नहीं मिल रही है। गाँव के बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है। बाहरी लोगों को नौकरी दिया जा रहा है। हम लोग स्थानीय लोगों की भर्ती को लेकर लड़ रहे हैं। उन्होंने सीपीआई की नीति व चुनाव के बाद करने वाले काम के बारे में ग्रामीणों को बताया। इस दौरान रामा सोढ़ी, हड़मा राम, मंजू कवासी, आराधना मरकाम, महेश कुंजाम मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news