कवर्धा

लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन
27-Sep-2023 6:59 PM
लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 27 सितंबर। गणेश चतुर्थी पक्ष में आदर्श शिव नवधा समिति रैतापारा द्वारा सात दिवसीय  नवधा भक्ति का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में किए गए मांग के अनुरूप विकास कार्यों में  टीन शेड निर्माण,बोर खनन एवं मोटर पंप के लिए 3.75 लाख के स्वीकृत विकास कार्य का भूमिपूजन किया।

महेश चंद्रवंशी के आगमन पर ग्रामवासियों एवं समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत पश्चात श्री गणेश एवं नवधा रामायण की पूजा-अर्चना करते हुए जनपद सदस्य राजू चंद्रवंशी, ग्रामपंचायत प्रतिनिधि, ग्रामाचार्य तथा समिति सदस्य की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया।

महेश चंद्रवंशी ने भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा सनातन संस्कृति को संरक्षित हेतु किए गए कार्य की संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए आयोजन एवं आमंत्रण हेतु सभी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में विकास की गति को और तेज करने का आश्वासन दिया तथा आदर्श नवधा समिति को 10 हजार की सहयोग राशि भेंट की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश चंद्रवंशी के साथ शीतला राजकुमार चंद्रवंशी जनपद सदस्य, अन्नू कस्तूर धुर्वे सरपंच रैतापारा,  सुनीता रूपेश चंद्रवंशी उपसरपंच रैतापारा, समिति सदस्य, ग्रामवासी, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news