कवर्धा

शिक्षकों की मांग, जैतपुरी के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट व डीईओ कार्यालय
28-Sep-2023 6:48 PM
शिक्षकों की मांग, जैतपुरी के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट व डीईओ कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 28 सितंबर। बोड़ला ब्लॉक के जैतपुरी गांव के ग्रामीण शिक्षकों की मांग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जैतपुरी के शासकीय प्राथमिक शाला   में 4 शिक्षक हैं जिनमें से एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश में फरवरी तक है और एक शिक्षिका का अभी प्रतिनियुक्ति मुंगेली जिला के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हो गया, जिससे विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित हो रहे हैं। यहां 100 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, वर्तमान में दो ही शिक्षक हैं। इसे देखकर  ग्रामीणों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में शिक्षको के मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर आत्मानंद स्कूल की शुरुवात तो किया हैं लेकिन वहां के लिए शिक्षक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं और गांव में पहले से पढ़ाने आने वाले शिक्षकों को आत्मानंद स्कूल में अचानक से भेज रहे हैं  जिसके परिणामस्वरूप  गांव के स्कूलों में शिक्षकों के अभाव हो रहे हैं और ग्रामीण स्तर के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि आत्मानंद स्कूल में हमारे गांव के बच्चों को सरकार पढ़ाए या फिर यहां शिक्षकों की तत्काल व्यवस्था करे जिससे विद्यार्थियों के भविष्य अंधकारमय होने से बच सके । साथ ही साथ शासकीय हाई स्कूल बेंदरची में विगत चार साल से गणित और संस्कृत के शिक्षक नहीं है, इसके संबंध में भी पुन: अवगत कराया गया और शिक्षकों की मांग की।

इस दौरान ग्राम पंचायत बेंदरची के सरपंच जन प्रतिनिधि संजय पटेल,शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी के विद्यालय समिति के अध्यक्ष बीरबल पटेल एवं उपाध्यक्ष हरिराम साहू, सरजू पटेल ,शिवलाल पटेल, जेठू पटेल, पंचगणों में अश्वन साहू, शुभऊ ,राधेश्याम पटेल,ग्राम पटेल संतोष साहू,शिवलाल ,रसपाल धरम पटेल , पालकगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news