कवर्धा

बारदी के सचिव को यथावत रखने की मांग, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
28-Sep-2023 6:48 PM
बारदी के सचिव को यथावत रखने की मांग, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 28  सितंबर। कवर्धा जनपद पंचायत के  बारदी पंचायत पदाधिकारी और ग्रामीण सचिव रमेश कुमार शर्मा को अन्यत्र स्थानांतरित करने से नाराज होकर कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर स्थानांतरण रोकने की मांग की है।

ग्रामीणों ने आवेदन पत्र में लिखा है कि सचिव रमेश कुमार शर्मा को पंचायत बारदी में आए महज चार माह ही हुआ है और उनका कार्य बहुत अच्छा है, प्रतिदिन कार्यालय खुलता है सभी योजनाओं का लाभ हम ग्रामवासी को समय पर मिल रहा है। जिला पंचायत के आदेश अनुसार रमेश शर्मा सचिव का स्थानान्तरण ग्राम पंचायत सेमो होगया है जिससे ग्राम पंचायत बारदी में समस्या होगी। 

बारदी के ग्रामीणों ने सचिव रमेश कुमार शर्मा को यथावत रखने के लिए कैबिनेट मंत्री  मोहम्मद अकबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा को भी आवेदन दिए हैं और अनुरोध किए हैं कि उनके अन्यत्र स्थानांतरित होने से पंचायतवासियों को परेशानी होगी ।

पंचायत सचिव रमेश कुमार शर्मा को यथावत रखने के लिए ग्राम पंचायत के उप सरपंच और कल्यानी चंद्रवंशी (पंच वार्ड नंबर 9) सरिता साहू पंच वार्ड नंबर 01, चरण चंद्रवंशी पंच वार्ड नंबर 10, दुर्गेश पंच वार्ड नंबर 07,उमा बाई पंच वार्ड नंबर 04  सहित ग्राम पंचायत बारदी लगभग सैकड़ों की संख्या में पंचायत के महिला एवं पुरुष अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर स्थानांतरण रोकने की मांग की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news