सुकमा

एनएमडीसी का निजीकरण नहीं होने देंगे - कवासी लखमा
02-Oct-2023 9:21 PM
एनएमडीसी का निजीकरण नहीं  होने देंगे - कवासी लखमा

निकाली भरोसा यात्रा, हजारों कार्यकर्ता बाइक रैली में पहुँचे

सुकमा, 2 अक्टूबर। बस्तर के युवा बेरोजगारों को एनएमडीसी प्लांट से बहुत उम्मीदें हैं और केंद्र सरकार इस प्लांट का निजीकरण करने जा रहा है, जिसको लेकर आदिवासी समाज मे बहुत आक्रोश है और 3 अक्टूबर को बंद का आह्वान किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर आ रहे हैं, उनका स्वागत है, लेकिन पिछले 9 सालों में बस्तर हित में कोई कार्य नहीं किया। अगर प्लांट का निजीकरण नही करने की बात कहे तो हम विरोध नही करेंगे। उक्त बातें मंत्री कवासी लखमा ने कही।

सोमवार को दोरनापाल से सुकमा भरोसा यात्रा निकाली गई। जिसमें जिलेभर के हजारों कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर पहुँचे। जगह- जगह मंत्री कवासी लखमा का स्वागत हुआ। बाइक रैली दोरनापाल से होते हुए केरलापाल, रामराम, बोरगुड़ा व जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से होते हुए मिनी स्टेडियम पहुँची। जहाँ कार्यकर्ताओं ने मंत्री कवासी लखमा का जोरदार स्वागत किया। 

उससे पहले मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोण्टा विधानसभा को लोगो का कांग्रेस सरकार पर बहुत विश्वास है। क्योंकि पिछले 5 सालों में यहां बंद स्कूलों को खोला गया, गाँव-गाँव मे राशन दुकान व आंगनबाड़ी बनाए गए। सडक़ो का जाल बिछाया गया इतना ही नही दर्जनों गाँवो में बिजली पहुँचा दी गई। लोगो को शुद्ध पानी मिल रहा है।

हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। आज वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। धान व तेंदूपत्ता से आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। लोग कांग्रेस सरकार से खुश है। भाजपा ने 15 सालों में आदिवासियों के शोषण के अलावा कुछ नही किया है। यही हाल सीपीआई का भी रहा है। कोण्टा विधानसभा के लोग समझदार है। उन्होंने कहा कि में उद्योग मंत्री हु और मैने एनएमडीसी के निजीकरण के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाया था जिसका समर्थन भाजपा के बड़े नेताओं ने किया उसको भी केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया। हमारी सरकार ने कहा कि अगर आप किसी उद्योगपति को प्लांट बेचोगे हम उससे दुगनी कीमत में राज्य सरकार खरीद लेगी। क्योकि इस प्लांट से युवाओ को बहुत उम्मीद है। भाजपा सिर्फ उद्योगपतियो का कर्जा माफ करती है और हम गरीब किसानों का कर्जा माफ करते है फर्क सिर्फ इतना है। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news