दन्तेवाड़ा

वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान
03-Oct-2023 9:18 PM
वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 3 अक्टूबर।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं का दंतेवाड़ा के ग्रंथालय में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बुजुर्ग व्यक्तियों को विभिन्न उपकरण भी वितरित किए गए। 

इस दौरान उन्होंने श्रवण यंत्र, स्टिक एवं दिव्यांग चेयर इत्यादि प्रदाय किया गया। इसके साथ ही उन्हें स्वीप कार्यक्रम के मतदान के महत्व, मतदान प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी, मतदाता जागरूकता अभियान कुमार बिश्वरंजन ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ है। आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान को कभी नही भूले। उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने वरिष्ठ मतदाताओं से अपील किया कि वे मतदान के महत्व के संबंध नवीन पीढ़ी को अवश्य अवगत कराये और अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करें।

इसके साथ अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में माता, पिता को ईश्वर के समकक्ष दर्जा दिया गया है। अत: हम सभी का परम कर्तव्य है कि माता, पिता की देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य की उचित देखरेख करें।

इसी क्रम में बुजुर्गों के प्रति भी सम्मान की भावना रखें। मतदाता जागरूकता एवं उस में वृद्धजनों की भूमिका के संबंध में उन्होंने कहा कि वे अपने पूर्व अनुभव को लेकर अधिक बेहतर तरीके से मतदाताओं को मतदान के महत्व के संबंध में अवगत करा सकते है। समाज कल्याण उप संचालक संतोष टोप्पो ने इस मौके पर विभाग द्वारा वृद्धजनों के हित में चलायी जा रही योजनाओं एवं उससे लाभान्वित होने की प्रक्रिया के संबंध विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।

 कार्यक्रम के दौरान कला पथक मंडलियों द्वारा लोकतंत्र के महत्व, मतदान प्रक्रिया के संबंध में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। इसमें लोकगीत ‘‘ईया ईया काय दादा,दीदी वोट दे तोर आय, नानो दादो वराट बोट वाटाकाल तथा प्रहसन आदि शामिल थे।  इसके अलावा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलायी गयी।

 इसके साथ इस अवसर पर वृद्धजनों को श्रवण यंत्र, स्टिक, दिव्यांग चेयर एवं श्रीफल, गमछा भी प्रदाय किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम शिवनाथ बघेल और बड़ी संख्या में वृद्ध नागरिक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news