कोण्डागांव

युवाओं को स्वरोजगार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने पर जोर
07-Oct-2023 9:12 PM
युवाओं को स्वरोजगार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने पर जोर

34 हितग्राहियों के आवेदनों को बैंक ऋण के लिए अनुमोदन स्वीकृति
कोण्डागांव, 7 अक्टूबर।
शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की टास्क फोर्स समिति की द्वितीय चरण की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए स्वरोजगार हेतु जिले के युवाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विस्तृत चर्चा करते हुए 34 आवेदकों के लिए आवेदनों को बैंक ऋण हेतु आवेदनों को अनुमोदन हेतु स्वीकृति प्रदान की।

इस दौरान उन्होंने युवाओं से ऋण के माध्यम से उनके द्वारा जिन स्वरोजगारों की युवा स्थापना करना चाहते हैं उनके संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए उनसे संबंधित क्षेत्रों में जानकारी प्राप्त की और उन्हें अपने आसपास की और भी लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा एवं उन्हें उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने उद्यमों एवं स्वरोजगार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं कहा कि आप सभी दूसरों के लिए अपनी मेहनत से एक मिसाल प्रस्तुत करेंगे। जिसका आने वाली पीढिय़ां अनुशरण कर लाभ प्राप्त करेंगी।

इस अवसर पर टेंट हाउस हेतु कज्जू राम, भूमिका पटेल, दशरूराम शोरी, मोबाइल शॉप के लिए हरीचन्द मानिकपुरी, नागेश सेठिया,  कपड़ा दुकान हेतु बेनुदास बघेल, सुकलाल सलाम, कमिला पण्डे, चंपाबाई ठाकुर, लोक सेवा केंद्र हेतु इंद्र कुमार मरकाम, स्टेशनरी हेतु दिलीप कुमार नेताम, ब्यूटी पार्लर के लिए मीरा मंडावी, फैंसी स्टोर के लिए प्रह्लाद दीवान, पूनम ठाकुर, बीज भंडार हेतु नरेश कुमार मरकाम, हार्डवेयर दुकान हेतु भूमिका सेठिया, किराना दुकान हेतु पार्वती मरकाम, प्रेमसिंह प्रधान, गरिमा नेताम, संपतराम नेताम, गजेंद्र कुमार, सुभाष कुमार मरापी, बजरंग मरकाम, श्यामलाल नेताम, धर्मेंद्र कुमार नेताम, संजूराम नेताम, करन नेताम, भूपेंद्र कुमार मरकाम, प्रदीप कुमार नेताम, जनरल स्टोर के लिए महेन्द्र कुमार मरकाम, फोटो स्टूडियो के लिए रविन्द्र, मनिहारी दुकान के लिए द्वारिका प्रसाद,  ऑनलाइन सर्विस के लिए सगदेव नाग के आवेदनों को बैंक प्रेषण हेतु अनुमोदन के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जैवियर टोप्पो, प्रबंधक कुसुमलता नेताम, सहायक प्रबंधक नम्रता एल्मा, आईटीआई अधीक्षक चन्द्रभान सिंह मरावी, आईटीआई प्रतिनिधि विजयंत साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news