कोण्डागांव

आयुष्मान भव: कार्यक्रम का राज्य सलाहकार ने किया निरीक्षण
08-Oct-2023 9:56 PM
आयुष्मान भव: कार्यक्रम का राज्य सलाहकार ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अक्टूबर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आयुष्मान भव: अभियाान के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह और जिला कार्यक्रम प्रबंधक रा.स्वा.मि भावना महलवार के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार को योजना के राज्य सलाहकार चिनमय दास के द्वारा जिला के फरसंगाव विकासखण्ड़  का भ्रमण किया गया। जिसमें उन्होंने विकासखण्ड अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य मेलों में पहुंच कर व्यवस्थाओं की जांच की।

ज्ञात हो कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, ऑर्गन ड़ोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसके तहत फरसंगाव विकासखण्ड की 32 स्वास्थ्य संस्थाओं में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया था। इन मेलों में बीपी, सुगर, गर्भवती महिला, कुपोषित बच्चे, मलेरिया इत्यादि विभिन्न रोगों से पीडि़त मरीजों  का उपचार किया जा रहा है।
 राज्य सलाहकार चिनमय दास के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंजोड़ा, बड़ेडोंगर, उप स्वास्थ्य केंन्द्र जैतपुरी, भूमका का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मलेरिया टेस्ट करने एवं मच्छरदानी के प्रयोग करने पर विशेष जोर दिया। मलेरिया जांच किट एवं दंवाईयो की उपल्बधता एक्सपायरी आदि का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news