कोण्डागांव

धनोरा क्षेत्र के युवाओं का सपना पूरा
09-Oct-2023 9:29 PM
धनोरा क्षेत्र के युवाओं का सपना पूरा

विधायक ने आईटीआई शासकीय महाविद्यालय भवन छात्रावास का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

केशकाल, 9 अक्टूबर। विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम ने सोमवार सुबह 8 बजे बहुप्रतीक्षित आईटीआई भवन, शासकीय महाविद्यालय भवन एवं आईटीआई छात्रावास भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।

19 करोड़ के  निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
विधायक द्वारा 18 करोड़ 95 लाख के लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यों में मुख्य रूप से बनियागांव आई.टी.आई भवन भूमिपूजन 3 करोड़ 44 लाख, आई.टी.आई छात्रावास भवन भूमि पूजन 1 करोड़ 91 लाख, बेलगांव महाविद्यालय भवन भूमि पूजन 4 करोड़ 65 लाख, बड़ेखवली पुलिया भूमि पूजन 6 करोड़ 45 लाख,धनोरा स्वास्थ्य कर्मचारी आवास भवन 2 करोड़ 50 लाख, करारमेटा शीतला मंदिर मरम्मत 5 लाख, भाटगांव शीतला मंदिर मरम्मत 5 लाख, सवाला शीतला मंदिर मरम्मत 5 लाख, धनोरा जिला सहकारी बैंक का भूमिपूजन लोकार्पण कर ग्रामीणों को विकासकार्यों की सौगात दी। 

 इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि धनोरा क्षेत्र के युवाओं से हमने जो वादा किया था, वह पूरा होने जा रहा है। युवाओं के लिए नवीन महाविद्यालय एवं आईटीआई भवन का निर्माण शुरू होने जा रहा है जिसका आज भूमिपूजन किया गया है। इसके शुभारंभ से युवाओं को अपने ही गांव में रहकर कॉलेज आईटीआई की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। अब उन्हें केशकाल या कोंडागांव जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। युवाओं को आर्थिक, मानसिक रूप से परेशानी नहीं होगी, इसलिए क्षेत्र के युवा काफी खुश हैं। 

इस दौरान मुख्य रूप से प्रवीन प्रवीण अग्निहोत्री ब्लॉक अध्यक्ष धनोरा, कपिल कांत नाग, लादू राम उइके, रोहित नाग जनपद सदस्य, नोहर राम मांडवी, ठाकुर राम मंडावी,रमेश बेलसारिया, सुरेंद्र नेगी, धनोरा गायता गणपत मंडावी, नवीन अग्निहोत्री, धासिया राम सेठिया, विकास नेताम, निलेश नेगी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news