कोण्डागांव

नशामुक्ति लेखन के लिए मधु का सम्मान
09-Oct-2023 9:40 PM
नशामुक्ति लेखन के लिए मधु का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 9 अक्टूबर।
प्रदेश की सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था वक्त मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय नशा विरोधी अभियान में अपनी लेखनी के माध्यम से नशा मुक्ति पर कविता लिखकर सहभागिता करने वाले एक सौ ग्यारह प्रदेश के कलमकारों का सम्मान समारोह रायपुर के वृंदावन सभागृह में रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।

कोंडागांव जिले से शिक्षिका व साहित्यकार मधु तिवारी को उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रेल राज्य मंत्री भक्त चरण दास, रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद आनंद कुकरेजा, उद्योगपति पीतांबर गुप्ता, उर्मिला देवी आदि के कर कमलों से स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि नशा मुक्ति लेखन हेतु प्रदेश स्तर पर स्पर्धा आयोजित की गयी थी। नशा विरोधी अभियान में प्रदेश के लगभग 600 से अधिक  रचनाकारों में भाग लिया था। चयनित रचनाकारों की कविताओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर  नशा विरोधी अभियान मेंउपयोग  किया जाएगा।

इस अवसर पर उर्मिला देवी उर्मी द्वारा रचित पुस्तक उत्साह आपका जीत की आपकी पुस्तक का विमोचन किया गया ।मुख्य अतिथि भक्त चरण दास ने अपने उद्बोधन में साहित्यकारों को सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता में अपनी  कलम  चलाने का आव्हान किया। 

उन्होंने आदिवासी किसान महिलाओं गरीबों की पीड़ा को अपने कलम के माध्यम से उठाने हेतु प्रेरित किया।  

इस अवसर पर वक्त मंच के अध्यक्ष राजेश पराते शुभम साहू सहित पूरे टीम के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के द्वितीय भाग में प्रदेश भर से पहुंचे कवियों ने अपने रचना पाठ से सबको प्रभावित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news