कोण्डागांव

आचार संहिता लागू, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटाए, पुलिस का सशस्त्र फ्लैग मार्च भी
09-Oct-2023 9:43 PM
आचार संहिता लागू, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटाए, पुलिस का सशस्त्र फ्लैग मार्च भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 9 अक्टूबर।
प्रदेश में सोमवार दोपहर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, वहीं सोमवार शाम कोंडागांव कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने आदेश जारी करते हुए जिले में धारा 144 भी लागू कर दिया है। ऐसे में केशकाल थाना क्षेत्र में भी आचार संहिता व धारा 144 का सही ढंग से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह व थाना प्रभारी आनंद सोनी ने पुलिस की टीम के साथ सोमवार शाम नगर में सशस्त्र फ्लैग मार्च निकाला, वहीं जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर, होर्डिंग्स को भी हटाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 

केशकाल थाना परिसर से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च मुख्य मार्ग से होकर विश्रामपुरी चौक पहुंचा। तथा यहां से वापस थाना परिसर के समक्ष समाप्त हुआ।

 इस दौरान केशकाल पुलिस ने आम जनता से आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 के नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर, होर्डिंग्स को भी हटाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।  केशकाल में भी नगर पंचायत सीएमओ हंसा ठाकुर के मार्गदर्शन में कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों, सडक़ के किनारे, बस स्टैंड, डिपो चौक, नाका चौक आदि स्थानों पर से राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, झंडे आदि उतरवा लिए गए हैं। साथ ही शासकीय परिसरों में भी सम्बंधित वस्तुओं को हटाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news