बीजापुर

आचार संहिता लगते ही चुनावी सरगर्मियां शुरू
10-Oct-2023 8:42 PM
आचार संहिता लगते ही चुनावी सरगर्मियां शुरू

भाजपा से महेश गागड़ा प्रत्याशी, मनाई खुशियां  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 10 अक्टूबर।
आचार संहिता लगते ही चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है। जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चौक-चौराहे पर प्रत्याशियों की चर्चाएं हो रही है। वहीं सोमवार को भाजपा से महेश गागड़ा के प्रत्याशी घोषित होते ही समर्थकों ने खुशियां मनाई।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश गागड़ा ने भोपालपटनम का दौरा किया। इस दौरे में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला के साथ जोरदार स्वागत किया। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजापुर से आठ प्रत्याशियों ने चुनाव में भाग लिया था। भाजपा, कांग्रेस, आप पार्टी, जेसीसी, एसपी व निर्दलीय के दो प्रत्याशी मैदान में रहे, जिनमें से कांग्रेस पार्टी ने विजय प्राप्त की। 

विधानसभा बीजापुर में प्रथम चरण में चुनाव होना है।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को प्रारंभ होगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी। 

नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। इसी तिथि को उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।  इसी प्रकार 7 नवंबर को मतदान एवं 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। कलेक्टर समय समय पर दिशा निर्देश जारी कर रहे हंै।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका वोट अनमोल है इसे बेकार जाने न दें।  किसी भी व्यक्ति द्वारा आपको शराब, पैसे, साड़ी इत्यादि सामानों का प्रलोभन देकर आपके किमती वोट को खरीदना चाहेगा। किन्तु आप उनसे इस प्रकार की कोई भी सामग्री न लेवें। निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मजबूत लोकतन्त्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news