रायगढ़

खड्ग धारिणी मां आदिशक्ति नि: शुल्क गरबा महोत्सव 21-22 को
14-Oct-2023 8:43 PM
खड्ग धारिणी मां आदिशक्ति नि: शुल्क गरबा महोत्सव  21-22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 अक्टूबर। पहली बार रायगढ़ शहर में खड्ग धारिणी मां आदिशक्ति गरबा महोत्सव 2023 का आयोजन होने जा रहा है, यह आयोजन आगामी 21 एवं 22 अक्टूबर (शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक ) नटवर हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। खड्ग धारिणी मां दुर्गा के अनेक स्वरूपों में से एक स्वरूप है। इस गरबा महोत्सव की विशेषता यह रहेगी कि यहां केवल पारंपरिक वेशभूषा के साथ केवल सनातनियों को प्रवेश दिया जाएगा।

प्रवेश पूर्णत: निशुल्क है। इस कार्यक्रम में रायगढ़ शहर के प्रत्येक समाज से प्रतिष्ठित मातृशक्तियों को आमंत्रित किया गया है। मुख्य अतिथि की तौर पर वीणा सेन्द्रे (छालीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री) को आमंत्रित किया गया है। विशेष प्रस्तुति में धुनुची नृत्य (बंगाली ), छत्तीसगढ़ी जस गीत एवं गरबा की प्रस्तुति है। प्रवेश पूर्णत: नि: शुल्क होने के कारण प्रवेश के लिए कुछ नियम रखे गये है ,कोई भी सनातनी अपना पहचान पत्र दिखाकर तिलक लगाकर पंचामृत एवं गंगाजल ग्रहण करके माता रानी का जयकारा बोलते हुए प्रवेश कर सकता है। 

कार्यक्रम के अंत में सामूहिक दुर्गा आरती का आयोजन भी है। प्रशिक्षण एवं रजिस्ट्रेशन का कार्य कोतरा रोड स्थित अघरिया धर्मशाला हो रहा है समय शाम 3 बजे से 7 बजे तक। आयोजन संरक्षक- अनुषा कातोरे, श्रद्धा ताम्रकार,संयोजिका स्नेहा तिवारी, सह संयोजिका सुजाता साहू एवं अन्य सभी मातृशक्तियों के संयोजन से सम्पन्न होना है। उक्त सूचना आयोजन समिति की संयोजिका स्नेहा तिवारी के द्वारा प्रेषित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news