रायगढ़

मुख्य मार्गों पर छोटे गुमटी ठेले से यातायात बाधित, किया व्यवस्थित
14-Oct-2023 8:44 PM
मुख्य मार्गों पर छोटे गुमटी ठेले से यातायात बाधित, किया व्यवस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 अक्टूबर। निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार शहर के अंदर सडक़ किनारे व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने विशेष मुहिम चलाई जा रही है। गांधी प्रतिमा एवं चक्रधर नगर क्षेत्र, जिसमें यातायात बाधित हो रहे थे, उक्त स्थलों से उठाकर व्यवस्थित किया गया।

विदित हो कि आये दिन शहर के मुख्य मार्गों में छोटे गुमटी ठेला पथ विक्रेताओं के अस्त व्यस्त दुकान और पसरा लगाने के कारण यातायात को बाधित होते देख निगम आयुक्त सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने निगम के एनयूएलएम टीम को विशेष रूप से पथ विक्रेताओं के व्यवस्थापन कार्य में लगाया है।

 प्रतिदिन शहर के चिन्हांकित स्थलों अंतर्गत चक्रधर नगर क्षेत्र में रायगढ़ स्टेडियम बोइरदादर रोड तथा गाँधी प्रतिमा चौक स्थित कई क्षेत्रों से फल-फूल व्यवसायी जो यातायात को प्रभावित करते हुए सडक़ पर व्यवसाय कर रहे थे, उन्हें व्यवस्थित किया गया, कई लोगो सख्त हिदायत दी गई है, वहीं डस्टबिन का उपयोग करने समझाईश दी गई।

निगम आयुक्त श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि यातायात बाधित स्थलों से पथ विक्रेताओं को हटाकर व्यवस्थित किया जा रहा है समझाईश दी जा रही है, नहीं मानने पर सख्ती के साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news