कवर्धा

मो. अकबर ने भरा पर्चा
18-Oct-2023 7:27 PM
मो. अकबर ने भरा पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 18 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन के तीसरे दिन मंगलवार को कवर्धा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मो. अकबर ने नामांकन दाखिल किया।

17 नवम्बर को विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 9 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 14 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है। इसके पूर्व पहले और दूसरे दिन विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 12 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 14 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 26 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया था। इन तीनों दिनों में दोनों विधानसभा से कुल 40 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार  विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 09 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में नीलकंठ चंद्रवंशी, मीनाबाई चंद्रवंशी, भावना बोहरा, संदीप तिवारी, सत्यप्रकाश बौद्ध, प्रदीप केंवट, अनिल कुमार नौरंग, चमेली कुर्रे और गोपाल साहू शामिल है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में बृजलाल देवांगन, लक्ष्मी सत्यवंशी, विपिन साहू, आशीष चंद्रवंशी, आकांक्षा सिंह शामिल है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अधिसूचना अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन होगा। पहले चरण में होने वाले निर्वाचन में कबीरधाम जिले के विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा शामिल है। नाम निर्देशन पत्र का वितरण 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 07 नवंबर और मतगणना की तिथि 03 दिसंबर निर्धारित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news