बीजापुर

होंठ कटे दो बच्चों का सफल ऑपरेशन, परिवार के खिल उठे चेहरे
20-Oct-2023 7:37 PM
होंठ कटे दो बच्चों का सफल ऑपरेशन, परिवार के खिल उठे चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 20 अक्टूबर।
चिरायु दल की मदद से भोपालपटनम ब्लॉक में होंठ कटे हुए दो बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया गया।

सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके के निर्देशानुसार डॉ. के चलपत राव चिरायु दल प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर की मदद से राहुल यालम पिता बुधराम और देवांशु पिता शंकर का रायपुर के श्री मेडीसाइन अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन करवाया।  दो दिन भर्ती रखकर छुट्टी दिलाई गई। बच्चों के ऑपरेशन के बाद परिवार के चेहरे खिल उठे। 

चिरायु दल की टीम आंगनबाड़ी स्कूलों में जाकर बच्चों का इलाज करती हैं। इसी तरह अंगनपल्ली, गंगाराम के आंगनबाड़ी केंद्रों में जन्म से होंठ कटे पीडि़त बच्चे मिले, इनकी जांच कर रायपुर भेजा गया। 

बच्चे का जन्म परिवार में ढेरों खुशियां लेकर आता है। लेकिन कभी-कभी नवजात का आगमन मां-बाप को खुशी का मौका देने के साथ ही उनके माथे पर चिंता की लकीर भी खींच देता है। कटे होंठ और कटे तालू की जन्मजात विकृति के साथ पैदा हुए बच्चों के परिजनों को भविष्य की चिंता सताने लगती है।

अगमपल्ली के बुधराम का बेटा राहुल यालम जन्म से ही होंठ कटा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुबंधित अस्पताल में उनकी बेटा का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बेटे के चेहरे को देखकर बुधराम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे कहते हैं कि मानो बेटे को एक तरह से नया चेहरा ही मिल गया है। 

गंगाराम के शंकर के लिए भी बेटे के जन्मजात कटे होंठ परेशानी का कारण था। उन्हें हर दम बेटे के भविष्य की चिंता सताती थी। स्वास्थ्य विभाग के चिरायु दल द्वारा बच्चे का चिन्हांकन कर सफल ऑपरेशन कराया गया। बेटे की सफल सर्जरी, मुस्कुराते चेहरे और आत्मविश्वास ने माता-पिता के भी सपनों को अब नए पर दे दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news