कवर्धा

मंदिर की भूमि पर हुए धान की बिक्री के लिए कलेक्टर से गुहार
20-Oct-2023 8:41 PM
मंदिर की भूमि पर हुए धान की बिक्री के लिए कलेक्टर से गुहार

कवर्धा, 20 अक्टूबर। मंदिर की भूमि पर हुए धान की बिक्री के लिए पुजारी ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

पुजारी रमेश पिता व्यासनारायण ग्राम पाण्डातराई, तहसील पण्डरिया, जिला कबीरधाम ने कलेक्टर को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम पाण्डातराई, प.ह.नं. 42, रानिम, पंडरिया, जिला कबीरधाम छ.ग. में स्थित कृषि भूमि जिसका खसरा क्रमांक 268 रकबा 0.9100 हेक्टयर है , उक्त भूमि महादेव मंदिर सर्वराकार के नाम से जिसका संपूर्ण दायित्व एवं प्रबंधकीय कार्य मेरे द्वारा ही किया जाता है तथा उक्त मंदिर का कृषि भूमि से अर्जित फसल को प्रतिवर्ष मेरे द्वारा सेवा सहकारी सोसायटी पांडातराई से विक्रय किया जाता था।

पुजारी ने आवेदन में लिखा है कि भूमि का सेवा सहकारी समिति पांडातराई के द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन नहीं किया जा रहा है, उक्त भूमि से अर्जित फसल को विक्रय करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिये उक्त भूमि का फसल विक्रय करने के लिये आपके समक्ष आवेदक आवेदन पेश कर रहा है।

अनुमति देने की गुहार

आवेदन में  आगे लिखा है कि ग्राम पांडातराई स्थित खसरा क्रमांक 268 की कृषि भूमि से अर्जित फसल को विक्रय करने हेतु सेवा सहकारी समिति पांडातराई अतिशीघ्र आदेशित करने की  मांग की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news