दुर्ग

एक नवंबर से धान खरीदी, एक लाख किसानों का पंजीयन
21-Oct-2023 3:33 PM
एक नवंबर से धान खरीदी,  एक लाख किसानों का पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 अक्टूबर। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023 -24 में गत वर्ष की तुलना में लगभग डेढ़ लाख टन अधिक धान खरीदी का अनुमान है इसके लिहाज से मार्कफेड द्वारा बारदाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि बारदाने के अभाव खरीदी प्रभावित न हो इसके लिए धान खरीदी के लिए आवश्यकता के हिसाब से मार्कफेड द्वारा समितियों को बारदाने भेजे जा रहे है। 1 नवम्बर से उपार्जन केन्द्रों के मध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो जाएगी, इसके पूर्व सभी समितियों में समुचित मात्रा में बारदाने की उपलब्धता के लिए कवायद तेज हो गई है।

1.10 लाख किसानों का हो चुका पंजीयन

जानकारी के मुताबिक आगामी खरीफ वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने के लिए जिले में कुल 110038 किसानों का पंजीयन हो चुका है जिसमें धान का कुल पंजीकृत रकबा 123616 हेक्टेयर है।

पंजीयन के लिहाज से जिले में कुल 5 लाख 87 हजार176 मेट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है जबकि गत जिले में 1 लाख4 हजार968 किसान पंजीकृत थे, जिनसे 4 लाख 50 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई थी।

29 हजार गठान बारदाने की आवश्यकता

जानकारी के अनुसार पंजीयन के लिहाज से जिले में धान खरीदी के लिए इस बार 29360 गठान बारदाने की आवश्यकता है। शासन द्वारा दुर्ग जिले के लिए 50 प्रतिशत नए एवं 50 पुराने बारदाने के अनुपात में खरीदी किया जाना है। इसके लिए 15000 गठान नया व पुराना पीडीएस बारदाना 3700 गठान एवं मिलर पुराना 11300 गठान बारदाने उपलब्ध है।

सभी 98 केन्द्रों के लिए 35 सौ गठान बारदाना

उपार्जन केन्द्रों में खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। जिले में 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ किया जाना है, जिला विपणन संघ ने भी इस हेतु प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली है, उनके द्वारा इसके लिए दुर्ग जिले के समिति, उपार्जन केन्द्रों में नया एवं पुराना बारदाना खरीदी अनुपातिक भेजा जा रहा है वर्तमान में सभी 98 केन्द्रों में लगभग 3500 गठान बारदाना जारी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news