कवर्धा

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया नमन
21-Oct-2023 8:40 PM
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 21 अक्टूबर। देश की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के अमर वीर शहीदों को शनिवार को सुबह 9 बजे कबीरधाम जिले के पुराने पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में श्रद्धांजलि दी गई।  शहीद झल्लू प्रसाद नेवले एवं शहीद चंद्र सिंह मरावी के परिजनों को जिलाधीश जनमेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सम्मानित किया।

 डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्धाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा के लिये लद्दाख में हाट स्प्रिंग में तैनात किया गया था। कपंनी को टुकड़ी में बाटकर चौकसी करने को कहा गया था। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल हाट स्प्रिंग में गश्त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया, तब भारतीय बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया व मातृभुमि की रक्षा के लिये लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानो ने अपने प्राणो का बलिदान देश के लिए दिया।

 हमारे जवानों के लिये व हम सबके लिये यह गौरव की बात है, कि केन्द्रीय पुलिस संगठनों व सभी राज्यो की पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने - कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतिक है, तथा कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। कहते हुए देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले देश के 188 वीर शहीद जवान जिसमें से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 11 शहीद जवानों का नाम वाचन किये जाने के बाद, नामावली को लास्ट पोस्ट की धुन के साथ शहीद स्मारक पर सा सम्मान रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

   शहीद परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के नेतृत्व में वीर शहीद जवानों को सलामी एवं शोक शस्त्र कराया गया। जिसके पश्चात जिलाधीश जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्रवा पुष्पगुच्छ अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात जिलाधीश जनमेजय महोबे द्वारा वीर शहीद झल्लू प्रसाद नेवले के परिजन एवं वीर शहीद आरक्षक चंद्र सिंह मेरावी की बेटी संगीता मेरावी को शाल एवं श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला संजय तिवारी, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, सेकंड कमांडर उप. निरीक्षक त्रिलोक प्रधान एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवान अधिक संख्या में उपस्थित रहकर देश के लिए अपने प्राणों के बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र/पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news