दन्तेवाड़ा

वाहनों की जांच में न हो कोताही-प्रेक्षक
22-Oct-2023 3:08 PM
वाहनों की जांच में न हो कोताही-प्रेक्षक

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त प्रेक्षक द्वारा जांच दलों के कार्यों का निरीक्षण किया गया उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जन सामान्य को और सुविधा न हो।

छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र (88) दंतेवाड़ा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक  रविराज खोगारे द्वारा जिले के  विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण कर एफएसटी और एसएसटी टीम के कार्यों की समीक्षा की गयी। व्यय प्रेक्षक श्री खोगारे ने जिले में स्थापित विभिन्न चेक पोस्ट के एसएसटी दल के कार्यों की जांच करते हुए चेक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जांच के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने संबंधी हिदायत भी एफएसटी और एसएसटी टीम को दिय। व्यय प्रेक्षक श्री रविराज खोगारे ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से वर्तमान चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जांच तेज करने एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा। जिससे चुनाव में शराब के अवैध परिवहन, बिक्री पर रोक लगाया जा सके, और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो। व्यय प्रेक्षक रविराज खोगारे जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में प्रथम तल कक्ष क्रमांक 116 में सोमवार से शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे और स्थानीय सर्किट हाउस में उनका निवास होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news