बीजापुर

दशहरा में रावण दहन का विरोध
23-Oct-2023 9:46 PM
दशहरा में रावण दहन का विरोध

सर्व आदिवासी समाज ने कहा हमारे पुरखा पेन का दहन बंद करो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 अक्टूबर।
सर्व आदिवासी समाज ने अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी भैरमगढ़ को लिखित में आवेदन कर रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की है।
सर्व आदिवासी समाज भैरमगढ़ के प्रवक्ता पुरुषोत्तम शाह मंडावी ने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में मनुवादियों द्वारा हमारे पुरखा पेन रावण को विजयदमी के दिन दहन किया जाता है, जो कि आदिवासियों की आस्था से जुड़ा है। जिसका दहन सरासर गलत है।

पुरुषोत्तम शाह मंडावी ने कहा कि दशहरा के दिन रावण दहन किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा तत्काल बंद करने मांग आदिवासी समाज करता है। यदि रावण दहन बंद नही किया जाता है, तो सर्व आदिवासी समाज आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के भैरमगढ़ अध्यक्ष सीताराम मांझी, भाव सिंह भास्कर, सीएस नेताम, सहदेव नेगी, पाकलू कोरसा, मोती राम सैंड्रा, सुनील उरसा सहित समाज के सदस्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news