कवर्धा

चेकपोस्ट में 24 लाख नगद व सामग्री जब्त
29-Oct-2023 6:34 PM
चेकपोस्ट में 24 लाख नगद व सामग्री जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 29 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के अनुपालन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कबीरधाम जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देश पर निर्वाचन की गतिविधियों की निगरानी के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट, फ्लाइंग स्कॉड टीम सभी रूटो में भ्रमण कर कार्रवाई कर रही हैं। स्थैतिक निगरानी दल 11 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चेक पोस्ट चिल्फी, महका, नरोधी और दशरंगपुर में जांच के दौरान 24 लाख 02 हजार 335 रूपए नगद जब्ती की कार्रवाई की है। वहीं फ्लाइंग स्कॉड टीम द्वारा इस अवधि के दौरान कुकदूर में सामाग्री जब्त किया गया।

स्थैतिक निगरानी दल के जांच के दौरान चिल्फी चेकपोस्ट में 1 लाख 20 हजार रूपए, महका चेकपोस्ट में 15 लाख 22 हजार 975 रूपए, नरोधी चेकपोस्ट में 02 लाख 40 हजार 200 रूपए और दशरंगपुर चेकपोस्ट में 1 लाख 57 हजार 900 रूपए जब्त किया गया है। जब्ती की कार्रवाई के बाद 2 लाख 67 हजार रूपए की राशि विवरण प्रस्तुत करने के बाद वापस किया गया है।

 कबीरधाम जिले में कवर्धा एवं पंडरिया में विधानसभा आम निर्वाचन संपादित करने के लिए जिले के विभिन्न मार्गों में स्थैतिक निगरानी दल, फ्लाइंग स्कॉड टीम का गठन किया गया जो चेकपोस्ट में 24 घंटे तैनात है।

स्थैतिक निगरानी दल निर्वाचन प्राक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्याधिक प्रचार व्यय, रिश्वत के रूप में नगद या वस्तु वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला, बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।

स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटा कार्यरत हैं। इसमें तीन पाली सुबह छह बजे से दो बजे, दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे और रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम में एक अधिकारी और दो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं।

स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट कापादाह, महका, कुकदूर, चिल्फी, दशरंगपुर, खारा और बिड़ोरा में तैनात हैं। इसी प्रकार फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया अंतर्गत तहसील पंडरिया, कुण्डा, कुकदूर, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 पंडरिया अंतर्गत तहसील कवर्धा, बोड़ला, पिपरिया, रेंगाखार और सहसपुर लोहारा के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सहायक अधीक्षक और कृषि विकास अधिकारी सहित प्रत्येक टीम में 02 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news