बेमेतरा

वतन लौटने लगे साइबेरियन मेहमान, ठंड के साथ मंद पड़ा कलरव
31-Oct-2023 1:31 PM
वतन लौटने लगे साइबेरियन मेहमान, ठंड के साथ मंद पड़ा कलरव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अक्टूबर।
नवागढ़ ब्लाक के ग्राम कटई में कोई दो दशक से मानसून की दस्तक का मनुहार लेकर आने वाले साइबेरियन परिंदे प्रजनन के बाद तेजी से वतन वापसी कर रहे है। 

ठंड के दस्तक देने के पूर्व तक जिस कटई में कलरव की करतल सुनाई दे रही थी, अब मंद पड़ गया है। तालाब ,सडक़ एवं नाला किनारे जिन वृक्षों पर इनका बसेरा था उनमें वीरानी झलक रही है। कुछ परिंदे बच्चों के उडऩे लायक होने का इंतजार कर रहे हैं। नवंबर के पहले पखवाड़े तक शत-प्रतिशत वापसी तय है। ज्ञात हो की ग्राम कटई में इन परिंदों को देवता की तरह लोग मानते हैं, इनका आना शुभ संकेत है उन किसानों के लिए जो प्रकृति की पंचांग से चलते हैं। जून में जब ए आते हैं तब किसानों को सूचना मिल जाती है कि मानसून आने वाली है। वैसे पूरे चार से पांच माह तक प्रजनन तक इनका बसेरा रहता है। यदि ए बीच में ग्राम छोड़ते है तो किसान समझ जाते हैं कि बारिश नहीं होगी। 

ग्राम कटई निवासी चुम्मन वर्मा ने बताया कि अब ए परिंदे हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गए हैं। इनके संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर तो लोग प्रयास करते हैं, यदि राज्य सरकार कुछ करे तो गजमुखी देवी का ग्राम कटई पर्यटन के नक्शे में शुमार हो जाएगा। ग्राम में जरूरी है विशाल पेड़ों को सुरक्षित करने की एवं सघन वृक्षारोपण की जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सामूहिक प्रयास से जनहित के कार्य करेंगे 
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि ग्राम कटई में एवं उसके आसपास के ग्रामों में जलसंरक्षण एवं पीपल लगाने की योजना हमारे पाइप लाइन में हैं, सामूहिक प्रयास से जनहित का कार्य करेंगे जिससे साइबेरियन प अधिक संख्या में आए, ग्राम कटई कलरव से गुलजार रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news