बेमेतरा

तीनों विधानसभा के लिए संगवारी, आदर्श व दिव्यांग और युवा मतदान केंद्रों की सूची जारी
31-Oct-2023 3:51 PM
तीनों विधानसभा के लिए संगवारी, आदर्श व  दिव्यांग और युवा मतदान केंद्रों की सूची जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अक्टूबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा के अनुमोदन के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र की सूची जारी कर दी है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में 10 संगवारी मतदान केंद्र इस प्रकार है - मतदान केन्द्र क्रमांक व नाम 32 - खम्हरिया, कन्या प्रा.शा. भवन, खम्हरिया, 33 - खम्हरिया,कन्या प्रा. शा. भवन, खम्हरिया, 34 - खम्हरिया,महात्मा गांधी उच्च मा.शा. भवन, खम्हरिया, 130 - साजा,उ.मा.शा. भवन, साजा,131 - साजा,उ.मा.शा. भवन, साजा, 132 - साजा,स्वामी आत्मानंद विद्यालय, साजा, 177 परपोर्ट, शा. बालक प्रा.शा. भवन, परपोड़ी, 178 - परपोड़ी, शासकीय नवीन महाविद्यालय, परपोड़ी, 192-देवकर,स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, देवकर, 193 - देवकर,स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, देवकर बनाये गये हैं।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के मतदान क्रमांक 11- पिकरी, प्रा. शा. भवन पश्चिम पिकरी, 14- बेमेतरा,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा, 31- सिंघौरी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी, 37- बावामोहतरा, प्रा. शा. भवन बावामोहतरा, 51 - जेवरा, प्रा.शा. भवन, जेवरा, 69- बेमेतरा, 61- कठिया, प्रा शा भवन पश्चिम भाग कठिया, 107 - देवरबीजा, स्वामी आत्मानंद शा.बालक पूर्व माध्य. शा. भवन देवरबीजा, 186 - कुसमी,शासकीय बालक पूर्व माध्य. शाला भवन कुसमी, 235- भिंगौरी,प्रा. शा. भवन, भिंभौरी और 193 - बेरला ख शास.कन्या पू.मा.शा. भवन (पश्चिम दिशा)बेरला संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए है। 

वही विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 3 - मारो, उ.मा.शा. भवन, मारो, 4- मारो, प्रा. शा. भवन, मारो 26- नांदघाट, शास. पूर्व मा.शा. भवन, नांदघाट,73 - सम्बलपुर, प्रा. शा. भवन सम्बलपुर,150 - नवागढ़, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ, 70-नवागढ़,155- नवागढ, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ,158 - झाल,शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल झाल,212-दाढ़ी,उ.मा.शा. भवन, दाढी, 213-दाढी, उ.मा.शा. भवन, दाढी और 269 - खण्डसरा,  प्रा. शा. भवन, खण्डसरा संगवारी मतदान केंद्र होंगे। 

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र 68 - साजा का मतदान केंद्र क्रमांक 13- सैगोना, पू.मा.शा. भवन, सैगोना, विधानसभा क्षेत्र 69-बेमेतरा का मतदान केंद्र 15- बेमेतरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा और 70- नवागढ़ का मतदान केंद्र 103 गोड़ीकला - शा. हाई स्कूल भवन गोड़ीकला होगा। इसी प्रकार तीनों विधानसभा में युवा मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 - साजा का मतदान केंद्र 152 - भरदालोधी, प्रा. शा. भवन, भरदालोधी, 69 - बेमेतरा का 32- कोरिया शा.पं.ज.ला.ने. कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बेमेतरा और 70, नवागढ़ का केंद्र क्रमांक 166 प्रतापपुर, पू.मा.शा. भवन प्रतापपुर होगा।

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में मतदान केंद्र क्रमांक 32- खम्हरिया,कन्या प्रा. शा. भवन, खम्हरिया। 33- खम्हरिया, कन्या प्रा.शा. भवन, खम्हरिया, 131- साजा,उ.मा.शा. भवनसाजा, 132 - साजा स्वामी आत्मानंद विद्यालय, साजा, 177 - परपोड़ी, शा. बालक प्रा. शा. भवन, परपोड़ी को बनाया गया है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 के मतदान केंद्र क्रमांक 11- पिकरी, शा. प्रा. शा. भवन पिकरी, 14- बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा, 31- सिंघौरी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी,107 - देवरबीजा स्वामी आत्मानंद शा. बालक पूर्व माध्य. शा. भवन देवरबीजा और 235 - भिंभौरी प्रा. शा. भवन, भिंभौरी शामिल है।

वहीं विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ में मतदान केंद्र क्रमांक 3-मारो, उ. मा.शा. भवन, मारो, 4- मारो, प्रा. शा. भवन, मारो, नवागढ़, 150 नवागढ़, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ और 155- नवागढ शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ और मतदान केंद्र क्रमांक 158 झाल शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल झाल आदर्श मतदान केंद्र होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news