दन्तेवाड़ा

प्रेक्षक ने लिया चुनाव कार्यालय का जायजा
31-Oct-2023 8:48 PM
प्रेक्षक ने लिया चुनाव कार्यालय का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अक्टूबर ।
विधानसभा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु जिले में मतदान दलों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण आरंभ किया गया है। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला दंतेवाड़ा में आयोजित मतदान दलों के द्वितीय चरण प्रशिक्षण का अवलोकन करने पहुंचे सामान्य प्रेक्षक अनुराग पटेल ने मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों सहित जोनल अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित किया।

 उन्होंने मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेने सहित ईव्हीएम का उपयोग तथा वीवीपेट मशीन के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों के करीब 470 अधिकारी कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया मॉक पॉल सहित ईव्हीएम का उपयोग करने,सीलिंग प्रक्रिया और वीवीपेट का उपयोग इत्यादि के बारे में पावर पॉइंट प्रस्तुति के जरिये प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षणरत अधिकारी-कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया। इसके पूर्व नव नियुक्त  प्रेक्षक अनुराग पटेल ने जिला कार्यालय में स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, व्यय प्रेक्षक शाखा, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण शाखा, वाहन अनुमति कक्ष, वेयर हाउस, स्थित वीवीपैट एवं ईव्हीएम कक्षों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू और रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल  प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news