बेमेतरा

लापरवाही-अनुशासनहीनता, धान खरीदी केंद्र के नोडल अफसरों को नोटिस
01-Nov-2023 3:02 PM
लापरवाही-अनुशासनहीनता, धान खरीदी केंद्र के नोडल अफसरों को नोटिस

बेमेतरा, 1 नवंबर। कलेक्टर पीएस एल्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में सूचना के बावजूद निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने और प्रशिक्षण से अनुपस्थित 42 धान उपर्जान केन्द्र के नोडल अधिकारियों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

मालूम हो कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में भी धान खरीदी 1 नवम्बर बुधवार से शुरू हो रही है। इसी को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में धान उपर्जान केन्द्र के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित था। इस प्रशिक्षण में कई नोडल अधिकारी अनुपस्थित और कुछ निर्धारित प्रशिक्षण समय के बाद आए। इस पर कलेक्टर एल्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि धान खरीदी महत्वपूर्ण है और इसके प्रति उदासीनता लापरवाही का द्योतक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news