बेमेतरा

लौह पुरुष सरदार पटेल को किया याद, दी श्रद्धांजलि
01-Nov-2023 3:08 PM
लौह पुरुष सरदार पटेल को किया याद, दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 नवंबर।
देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान शासकीय व निजी संस्थानों में राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली गई। शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता को कायम रखने के लिए अपना जीवन समर्पित करने की शपथ ली। 

इसी प्रकार स्कूलों में भी स्टूडेंट्स व शिक्षकों ने शपथ लेकर देश की एकता को बनाए रखने का प्रण लिया। सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर भी संकल्प कार्यक्रम हुए। बताया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश की अलग-अलग रियासतों को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि भारत में कई रियासतों को शामिल कर भारतवर्ष बनाया गया।

कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई  शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिले के शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सामूहिक शपथ ली गई। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी, सीएल मार्कण्डेय, एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफिसर साजा विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर धनंजय मरकाम आदि ने शपथ ली।

कोर्ट परिसर में ली राष्ट्रीय एकता की शपथ  

जिला न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, कर्मचारियों एवं पैरालीगल वालिटियर्स ने शपथ ली। कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल को याद किया गया। इस अवसर पर मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तनुगवेल, जसविंदर कौर, अजमानी मलिक व अनिता कोशिमा रावटे आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता के लिए स्वयं को समर्पित करने की ली शपथ 

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एसपी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर एएसपी पंकज पटेल एवं डीएसपी राजेश कुमार झा ने कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। 

कन्या महाविद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन 

स्थानीय लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ प्राचार्य डॉ. विनिता गौतम द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. स्वाति चंद्रवंशी, सरस्वती चौहान, डॉ. टिकेंद्र वर्मा, डॉ. दिनेश गायकवाड़, विवेक कुमार देवांगन, डॉ. विमलेश, अंकित कुमार, सूरज सोनी, सौरभ साहू, अशोक कुमार सोनी, संगीता पटेल, दिलीप कुमार, सहायक प्राध्यापक शुभम जैन आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news