बेमेतरा

साजा के 1, नवागढ़ 2 व बेमेतरा विस के 3 अभ्यर्थियों के पर्चे रद्द, मैदान में सिर्फ 50 बचे
01-Nov-2023 3:16 PM
साजा के 1, नवागढ़  2 व बेमेतरा विस के 3 अभ्यर्थियों के पर्चे रद्द, मैदान में सिर्फ 50 बचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 नवंबर।
जिले के तीनों विधानसभा में मंगलवार को हुई स्क्रूटनी के बाद अब 50 अभ्यर्थी मैदान में हैं। मंगलवार को नवागढ़ विधानसभा से दो, बेमेतरा विधानसभा में तीन व साजा विधानसभा में एक अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ। निरस्त होने के बाद अब साजा विधानसभा में 14, बेमेतरा विधानसभा में 18 व नवागढ़ विधानसभा में 17 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

जिले में 2003 से 2018 तक हुए विधानसभा चुनाव में नाम वापसी नहीं हुई तो 2023 के निर्वाचन में तीनों विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक अभ्यर्थी होने की संभावना बनती नजर आ रही है। जानकारी हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गत 21 से लेकर 30 अक्टूबर के दौरान साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा के लिए कुल 56 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिसमें साजा विधानसभा से 16, बेमेतरा विधानसभा से 21 व नवागढ़ विधानसभा से 19 अभर्थी थे। संविक्षा में साजा से एक, बेमेतरा से 3 व नवागढ़ से दो अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त हुआ है। मंगलवार को कुल 6 अभ्यर्थियों का नामंकन विभिन्न कारणों से निरस्त हुआ है।

नाम वापस लेने वालों पर नजर,  पर रिकॉर्ड के अनुसार आसार कम  

छत्तीसगढ़ गठन के बाद से अब तक चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। तीनों विधानसभा में गत चार चुनाव का ब्यौरा देखा जाए तो पाते हैं कि नामांकन दाखिल करने के बाद नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम ही रही है। 2003 के दौरान साजा विधानसभा में 10 में से 2 ने नाम वापस लिया था। बेमेतरा विधानसभा में 9 में से 1 ने नाम वापस लिया था। 2008 के दौरान साजा विधानसभा में 9 में से 1, बेमेतरा विधानसभा में 11 में से 2, नवागढ़ विधानसभा में 8 में सेे 1, 2013 के दौरान बेमेतरा विधानसभा से केवल 1 अभ्यर्थी ने नाम पास लिया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में साजा विधानसभा में 16 अभ्यर्थियों में से 2, नवागढ़ विधानसभा में 23 में से 5 ने नाम वापस लिया था। दूसरी तरफ वोंट बैंक प्रभावित होने की आशंका को देखते नाम वापसी कराने के लिए मान मनौव्वल की बात भी सामने आई है।

साजा विधानसभा 

विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से ईश्वर साहू (भाजपा), डोनमनदास धृतलहरे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़), रविन्द्र चौबे (इंडियन नेशनल कांग्रेस), वीर वर्मा (आम आदमी पार्टी), चन्द्र कुमार गेन्ड्रे (सर्वधर्म पार्टी), राजेन्द्र पटेल (जोहार छत्तीसगढ़), कुमार गायकवाड़ (गण सुरक्षा पार्टी), लक्ष्मी नारायण साहू (भारतीय शक्ति चेताना पार्टी), अशोक जैन, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, निखिलेश साहू, मंशाराम, सतीश सिंह राजपूत, सुनील कुमार, संजीव अग्रवाल ने नामांकन पत्र जमा किए।

बेमेतरा विधानसभा 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से तीन नामांकन निरस्त होने के बाद 18 मैदान में हैं, जिसमें आशीष छाबड़ा (इंडियन नेशनल कांग्रेस), दीपेश कुमार साहू (भाजपा), संजीव अग्रवाल, अर्जुन सिंह ठाकुर, रूखमणी निषाद (जोहार छत्तीसगढ़), जितेन्द्र नौरंगे, गोपाल कुर्रे, (बलीराजा पार्टी), प्रमोद कुमार साहू (आम आदमी पार्टी), चंद्रभान साह (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), उमाशंकर यादव (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), बहलसिंह वर्मा, (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़), गिरधारी देवांगन (समाजवादी पार्टी), तिलबाई साहू (राष्ट्रवादी भारत पार्टी, प्रशून शुक्ला, (आजाद जानता पार्टी) भूनेश्वर गन, (सर्व धर्म पार्टी) सुखदेव टंडन, (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) रोहित सिन्हा, सुशील कोसले शामिल हैं।

नवागढ़ विधानसभा

विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 17 प्रत्याशियों दयालदास बघेल (भाजपा), गुरु रूद्र कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस), भारती गंधर्व (राष्ट्रवादी भारती पार्टी), गणिशंकर दिवाकर (भक्ति सेना), ओमप्रकाश वाचपेयी (बहुजन समाज पार्टी), जितेन्द्र कुमार लहरे (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी), भानुप्रताप चतुर्वेदी, कांशीराम बांधे, राजेश धृतलहरे, भरत लाल पाटले (समाजवाद पाटी), शेष नारायण कुर्रे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़), नैनदास गायकवाड़, बुधारूराम, अंजोरदास धृतलहरे, दीपचन्द जोशी, ईश्वर दास व विनायक पनिक मैदान में है।

खंगालतेे रहे एक-दूसरे की कुंडली, आज भी मौजूद रहे 

स्क्रूटनी के पूर्व तीनों विधानसभा में नामाकंन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज, शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियों को लेकर दीगर अभ्यर्थियों के समर्थक ऑनलाइन व परिसर के सूचना पटल पर जानकारी जुटाते नजर आते रहे। एक-दूसरे की कुंडली यानी दस्तावेजों को खंगालने के बाद हुई संविक्षा में अभ्यर्थी व प्रस्तावक मौजूद रहे।

नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा 

बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में दीपक कुमार रात्रे का नामांकन पत्र निरस्त किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से तीन प्रत्याशियों विरेन्द्र कमार बंजारे, दरवन सिंग वर्मा और मनमोहन ठाकुर व विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से दो अभ्यार्थियों सनत कुमार मारखंडे और अविनाश धृतलहरे का नामांकन अस्वीकृत किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news